10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी करने वाले युवकों की दें सूचना

बिहटा/पटना : छेड़खानी की बढ़ रही घटनाओं पर छात्राओं को जागरूक करने डीआइजी शालीन बिहटा के उड़ेहन बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे. उनके साथ पुलिस टीम में सिटी एसपी सत्यप्रकाश, एसएसपी राजेश कुमार व कई थानाध्यक्षों भी थे. डीआइजी ने कहा की किसी भी अश्लील घटनाओं को बरदाश्त नहीं करें. आपको डरने की जरूरत नहीं है. […]

बिहटा/पटना : छेड़खानी की बढ़ रही घटनाओं पर छात्राओं को जागरूक करने डीआइजी शालीन बिहटा के उड़ेहन बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे. उनके साथ पुलिस टीम में सिटी एसपी सत्यप्रकाश, एसएसपी राजेश कुमार व कई थानाध्यक्षों भी थे. डीआइजी ने कहा की किसी भी अश्लील घटनाओं को बरदाश्त नहीं करें. आपको डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस टीम सदैव आपकी रक्षा और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने को तत्पर है. उन्होंने छात्राओं को अपने साथ होने वाली घटना के दौरान कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखने की जानकारी दी.
उन्होंने बताया की आपके साथ जो कोई भी करता है अगर वह गाड़ी पर है तो उसका नंबर या फिर उसकी कोई मोबाइल से तसवीर ले लें. थानाध्यक्ष को कॉल करें और फोटो व्हाट्स एप पर तसवीर भेज कर जानकारी दें. छात्राओं ने इस दौरान ऑटो और ट्रैक्टर चालकों द्वारा भोजपुरी अश्लील गाना बजाने व टैक्सी स्टैंड पर युवकों द्वारा फब्तियां कसने की शिकायत की.
डीआइजी ने एसपी सत्यप्रकाश को कार्रवाई का निर्देश दिया. छात्राओं ने उन्हें राखी भी बांधी. इधर, डीआइजी सेंट्रल शालीन मंगलवार को बीएम दास में नारायण अपार्टमेंट कैंपस में पहुंचे. जहां आसपास की कई गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से उन्होंने मुलाकात की.
इस दौरान डीआइजी ने छात्राओं को बताया कि वे छेड़खानी की घटना पर तुरंत पुलिस को शिकायत करें. अगर नहीं करेंगे, तो इससे छेड़खानी करने वालों का मनोबल बढ़ेगा. इस पर एक छात्रा ने बताया कि एक बार वह शिकायत करने पहुंची थी, तो पुलिस ने कोई रिस्पांस नहीं लिया. जो पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, कम से कम उनका नाम उनके नंबर प्लेट से देख कर जान लें और उन्हें उनके नाम की जानकारी दें. उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर, डीआइजी शालिन बुधवार की सुबह 10 बजे ज्ञान निकेतन स्कूल दीघा जायेंगे. वहां पर वह स्कूल की छात्राओं से रु-ब-रु होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें