7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोता का बर्थ डे मनाने दिल्ली गये, चोर साफ कर गये घर

पटना सिटी : मकान में ताला जड़ पोता का जन्मदिन मनाने दिल्ली गये ठेकेदार शैलेंद्र कुमार सिंह के मकान से सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति हो चोरी हो गयी. पीड़ित ने इस संबंध में बहादुरपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बहादुरपुर थाना के संत पथ वाचस्पति नगर में रहनेवाले पीड़ित शैलेंद्र कुमार […]

पटना सिटी : मकान में ताला जड़ पोता का जन्मदिन मनाने दिल्ली गये ठेकेदार शैलेंद्र कुमार सिंह के मकान से सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति हो चोरी हो गयी. पीड़ित ने इस संबंध में बहादुरपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बहादुरपुर थाना के संत पथ वाचस्पति नगर में रहनेवाले पीड़ित शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वे घर में ताला लगा कर दिल्ली बेटा अखिलेश के घर बीते 29 जुलाई को पटना से गये थे. दरअसल वहां पर पोता का जन्मदिन था,उसी में शामिल होने के लिए गये थे. जब मंगलवार को वापस आये, तो देखा कि घर का ताला टूटा है.
चोरों ने अलमारी में रखे लगभग 28 भर सोने के आभूषण, आठ किलो चांदी के आभूषण, पांच कीमती बनारसी साड़ी व दस हजार रुपये समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था, जो लगभग सात लाख रुपये से अधिक के थे. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है. इधर, अगमकुआं थाना क्षेत्र के कांटी फैक्टरी रोड निवासी रमेश प्रसाद सिंह के मकान में अरुण कुमार सिंह रहते है. इनके परिवार के सदस्य 14 अगस्त की रात विंध्याचल में दर्शन-पूजन करने गये थे. मंगलवार की सुबह जब लौटे, तो देखा कि मकान का ताला टूटा है.
पीड़ित के पुत्र राहुल ने बताया कि चोरों ने 25 हजार रुपये व सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिये हैं. इधर, खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा निवासी संजय कुमार के मोबाइल व 25 हजार रुपये चोरी हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें