Advertisement
नूतन राजधानी को बांट कर पाटलिपुत्र बनेगा नया अंचल, बेली रोड होगा बॉर्डर
पटना : शहर में अब पांच अंचल होंगे. नूतन राजधानी अंचल (न्यू कैपिटल डिवीजन) को दो भागों में बांटा जायेगा. एक हिस्से का नाम नूतन राजधानी ही रहेगा, जबकि दूसरे हिस्से का नाम पाटलिपुत्र रखा जायेगा. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने मंगलवार को इस पर मुहर लगा दी. अभी नूतन राजधानी अंचल में […]
पटना : शहर में अब पांच अंचल होंगे. नूतन राजधानी अंचल (न्यू कैपिटल डिवीजन) को दो भागों में बांटा जायेगा. एक हिस्से का नाम नूतन राजधानी ही रहेगा, जबकि दूसरे हिस्से का नाम पाटलिपुत्र रखा जायेगा.
नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने मंगलवार को इस पर मुहर लगा दी. अभी नूतन राजधानी अंचल में कुल 29 वार्ड हैं. साथ ही पांच पंचायतों को जोड़ कर नगर निगम में शामिल किया जाना है. यानी कुल 32 वार्डों को 16 – 16 वार्डों में बांटा जायेगा.
इसमें बेली रोड को बाॅर्डर तय किया गया है. बेली रोड समेत इसके दक्षिण का भाग नूतन राजधानी अंचल में होगा, जबकि बेली रोड के उत्तर पाटलिपुत्र अंचल होगा. समिति के निर्णय को निगम प्रशासन 15 दिनों में नगर विकास विभाग के पास भेजेगा. फिर विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद नूतन राजधानी अंचल दो भागों में बंट जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement