डीआइजी ने छात्रा से घटना का दिन, समय और आरोपित वरदी वाले का नाम पूछा. छात्रा ने कहा कि जिस दिन घटना हुई, उस दिन आरोपित वरदी वाले ने नेमप्लेट नहीं लगाया था. इस पर कदमकुआं थानेदार को कड़ी फटकार मिली. उन्होंने चौबीस घंटे के अंदर आरोपित सिपाही को चिह्नित करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही मिला, तो सिपाही बरखास्त होगा. उन्होंने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया कि हर हाल में उनकी सुरक्षा होगी. छेड़खानी के चलते उनका स्कूल नहीं छूटेगा. इसी के साथ ही पटना व नालंदा जिले के सभी थानों को एक आदेश जारी किया गया है कि कोई भी पुलिस कर्मी बिना नेमप्लेट के ड्यूटी नहीं करेगा. अगर इसकी जानकारी मिली, तो थानेदार और सिपाही दोनों पर कार्रवाई होगी.
Advertisement
सवाल: रवींद्र बालिका विद्यालय में छात्रा की शिकायत, बिना नेम प्लेटवाली पुलिस भी छेड़ती है
पटना : घर से स्कूल और कोचिंग तक अश्लील फब्तियों से रोज जूझने वाली छात्राओं के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए स्कूलों में जा रहे डीआइजी के सामने एक बड़ी सच्चाई सामने आयी. राजेंद्र नगर स्थित रवींद्र बालिका विद्यालय में एक छात्रा ने डीआइजी शालिन से शिकायत की कि जब वह […]
पटना : घर से स्कूल और कोचिंग तक अश्लील फब्तियों से रोज जूझने वाली छात्राओं के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए स्कूलों में जा रहे डीआइजी के सामने एक बड़ी सच्चाई सामने आयी. राजेंद्र नगर स्थित रवींद्र बालिका विद्यालय में एक छात्रा ने डीआइजी शालिन से शिकायत की कि जब वह स्कूल आती-जाती है, तो कुछ लड़के छेड़छाड़ करते ही हैं, कुछ वरदी वाले भी छेड़ते हैं.
डीआइजी ने छात्रा से घटना का दिन, समय और आरोपित वरदी वाले का नाम पूछा. छात्रा ने कहा कि जिस दिन घटना हुई, उस दिन आरोपित वरदी वाले ने नेमप्लेट नहीं लगाया था. इस पर कदमकुआं थानेदार को कड़ी फटकार मिली. उन्होंने चौबीस घंटे के अंदर आरोपित सिपाही को चिह्नित करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही मिला, तो सिपाही बरखास्त होगा. उन्होंने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया कि हर हाल में उनकी सुरक्षा होगी. छेड़खानी के चलते उनका स्कूल नहीं छूटेगा. इसी के साथ ही पटना व नालंदा जिले के सभी थानों को एक आदेश जारी किया गया है कि कोई भी पुलिस कर्मी बिना नेमप्लेट के ड्यूटी नहीं करेगा. अगर इसकी जानकारी मिली, तो थानेदार और सिपाही दोनों पर कार्रवाई होगी.
सेल्फ डिफेंस से करें हिफाजत : शालिन
पटना. राजेंद्र नगर स्थित रवींद्र बालिका विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में डीआइजी शालिन ने कहा िक सेल्फ डिफेंस छात्राओं के लिए मददगार हो सकता है. इससे वह अपनी हिफाजत खुद कर सकती हैं. शनिवार को इस मौके पर उन्होंने सेल्फ डिफेंस के
बारे में जानकारी देने के साथ ही कई और मुद्दों पर बातें कीं. कदमकुआं थाना के इंचार्ज गुलाम सरवर, स्कूल की प्रिंसिपल कविता चौधरी, टीचर रत्ना मुखर्जी के अलावा कई और टीचर्स व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं. डीआइजी ने कहा कि अगर वे रास्ते में छेड़छाड़ की शिकार होती हैं, तो बचाव कैसे कर सकती हैं. कई छात्राओं ने डीआजी से अपने प्रॉब्लम शेयर किये.
छेड़खानी से त्रस्त छात्राएं पहुंचने लगीं थाने
केस नंबर : एक
एसकेपुरी थाने में छात्रा ने दर्ज कराया मामला : हॉस्टल से बोरिंग रोड जा रही छात्रा को शनिवार की दोपहर कृष्णा अपार्टमेंट के सामने अवस्थी सुधा बूथ के पास एक बाइक पर सवार दो लड़कों ने रोक लिया. उससे पूछा कहा जा रही हो, जब छात्रा ने कहा कि तुम से क्या मतलब तो लड़कों ने उसे थप्पड़ मारा और छेड़छाड़ की. बाइक सवारों में से एक ने अपना नाम गुलशन बताया और धमकी दी कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. छात्रा ने बाइक का नंबर 6728 बताया है. छात्रा के आवेदन पर एसके पुरी थाने की पुलिस ने मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है.
केस नंबर : दो
पॉक्सो एक्ट व छेड़खानी की प्राथमिकी : कृष्णा निकेतन गर्ल्स हाइस्कूल में पढ़नेवाली नौवीं की छात्रा ने रामकृष्णा नगर थाने में केस दर्ज कराया है. आरोप है कि आसोचक का रहनेवाला मोनू नाम का लड़का स्कूल जाते वक्त रास्ते में छेड़ता है. 12 अगस्त की शाम पांच बजे जब वह कोचिंग जा रही थी, तो मोनू अपने दाे मित्रों के साथ आसोचक मोड़ पर उसे घेर लिया. आरोपितों ने धमकी दी कि मोबाइल दिखाती हो, मोबाइल छीन लूंगा. छात्रा ने जब विरोध किया, तो मोनू ने बाल पकड़ कर मारा और छेड़खानी की. छात्रा के आवेदन पर रामकृष्णा नगर थाने में छेड़खानी, मारपीट व पाॅक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
केस नंबर : तीन
पुलिस ने 14 लड़कों को किया डिटेन : पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने डीआइजी के अभियान को देखते हुए अपने इलाकों में संचालित हो रहे स्कूलों के पास गश्ती बढ़ा दी है, खासकर गर्ल्स स्कूलों के पास. इसी कड़ी में 12 अगस्त को कमला नेहरू गर्ल्स स्कूल, पाटलिपुत्रा, नोट्रेडम एकेडमी के पास से कुल 14 लोगों को डिटेन किया गया है. ये लोग कॉलेजों के सामने से बाइक के साथ पकड़े गये. इन पर छात्राओं से अश्लील हरकत व आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. पुलिस ने सभी 14 को डिटेन करने के बाद अभिभावक को बुलाया. समझाया व पीआर बांड भरवाने के बाद छोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement