Advertisement
शिकायत मिली, तो ट्रैफिक सिगनल का समय बदला
निर्णय. ट्रैफिक लोड सर्वे के आधार पर परिवर्तन बेली रोड व उससे जुड़ने वाली कई सड़कों पर लगे ट्रैफिक सिगनल के समय का किया गया पुनर्निर्धारण. अगस्त के अंत तक ट्रैफिक लाइट की कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनीटरिंग की जायेगी. पटना : बेली रोड व उससे जुड़ने वाली कई सड़कों पर लगे ट्रैफिक सिगनल […]
निर्णय. ट्रैफिक लोड सर्वे के आधार पर परिवर्तन
बेली रोड व उससे जुड़ने वाली कई सड़कों पर लगे ट्रैफिक सिगनल के समय का किया गया पुनर्निर्धारण. अगस्त के अंत तक ट्रैफिक लाइट की कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनीटरिंग की जायेगी.
पटना : बेली रोड व उससे जुड़ने वाली कई सड़कों पर लगे ट्रैफिक सिगनल के समय का पुनर्निर्धारण किया गया है. समय का यह पुनर्निर्धारण विभिन्न चौराहों पर कराये गये ट्रैफिक लोड सर्वे के आधार पर किये गये हैं. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इसकी मंजूरी दे दी. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों विशेषकर बेली रोड व उससे जुड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक सिगनल के समय निर्धारण ठीक तरह से नहीं होने के कारण यातायात प्रवाह अवरुद्ध होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं.
इन प्राप्त शिकायतों के आलोक में चार अगस्त को हरे व लाल रंग के सिगनल की टाइमिंग को ट्रैफिक लोड के आधार पर एडजस्ट करने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए संबंधित एजेंसी को एक हफ्ते का समय दिया गया था. शुक्रवार को हुई बैठक में एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि बेली रोड पर राजवंशी नगर मोड़ से लेकर डाकबंगला चौराहे तक के सारे ट्रैफिक सिगनल को वाहनों के विभिन्न समय के दबाव व यातायात के स्वंक के अनुसार ग्रीन लाइट के समय में सुधार कर दिये गये हैं.
अगस्त के अंत तक ट्रैफिक लाइट की कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनीटरिंग की जायेगी. बैठक में ट्रैफिक एसपी पीके दास, बुडको के परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक जितेंद्र कुमार, स्मार्ट ट्रैफिक लाइट के प्रोजेक्ट
इंचार्ज सुबोध नायर व अशोक कुमार मौजूद थे.
समय में किये गये हैं ये बदलाव
राजवंशी नगर मोड़ पर दाहिनी ओर पटेल नगर की तरफ व सीधा जाने के लिए 45 सेकेंड तक ग्रीन लाइट चालू रहेगी. ट्रैफिक सिगनल के दोनों तरफ सीधा जाने के लिए 135 सेकेंड तक. ट्रैफिक से दाहिनी ओर मुड़कर चिड़ियाघर की ओर जाने के लिए 5-6 सेकेंड निर्धारित किया गया है.
आइपीएस मोड़ पर राजवंशी नगर की ओर से सीधा ललित भवन की ओर व दाहिनी ओर मुड़कर राजभवन की ओर जाने के लिए 43 सेकेंड. दोनों तरफ सीधा राजवंशी नगर की ओर तथा ललित भवन की ओर 135 सेकेंड. राजभवन की ओर से आने वाले वाहनों के दाहिनी ओर मुड़कर ललित भवन की ओर जाने के लिए 12 सेकेंड खुला रहेगा.
ललित भवन मोड़ पर दाहिनी ओर मुड़कर आइपीएस मोड़ की तरफ जाने के लिए व सीधा जाने के लिए 15 सेकेंड. ललित भवन मोड़ पर सीधा दोनों तरफ जाने के लिए 162 सेकेंड. सर्कुलर रोड की तरफ से आकर दाहिनी ओर मुड़कर पुनाईचक की ओर जाने के लिए 13 सेकेंड.
पुनाईचक मोड़ पर हड़ताली मोड़ से ललित भवन की ओर व ललित भवन की ओर से हड़ताली मोड़ की तरफ 150 सेकेंड. पुनाईचक मोड़ पर ट्रैफिक सिगनल दोनों तरफ एक साथ और ललित भवन की ओर से आने वाले वाहनों को दाहिनी ओर मुड़कर सचिवालय की ओर जाने के लिए 12 सेकेंड. पुनाईचक मोड़ पर कॉलोनी की ओर से आने वालों के लिए सीधा सचिवालय की ओर व दाहिनी ओर मुड़कर ललित भवन की ओर जाने के लिए 10 सेकेंड.
सचिवालय की ओर से सीधा पुनाईचक कॉलोनी की ओर व हड़ताली मोड़ की ओर (दाहिनी ओर) जाने के लिए 50 सेकेंड. हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक सिगनल पर हाइकोर्ट की ओर से आने वालों के लिए सीधा और दाहिनी ओर बोरिंग रोड की ओर जाने के लिए 35 सेकेंड.
हड़ताली मोड़ पर हाइकोर्ट मोड़ की ओर व हाइकोर्ट की तरफ से पुनाईचक की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए 100 सेकेंड. पुनाईचक की ओर से आने वालों के लिए सीधा और दाहिनी ओर दारोगा राय पथ की ओर के लिए 45 सेकेंड.
हड़ताली मोड़ पर बोरिंग रोड से आने वाले वाहनों के लिए सीधा दारोगा पथ राय की ओर व दाहिनी ओर मुड़कर पुनाईचक की ओर जाने के लिए 80 सेकेंड. दारोगा राय पथ की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सीधा बोरिंग रोड की ओर व दाहिनी ओर मुड़कर हाइकोर्ट मोड़ की तरफ जाने के लिए 25 सेकेंड.
हाइकोर्ट मोड़ पर आयकर गोलंबर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए दाहिनी ओर मुड़कर बोरिंग रोड की ओर व सीधा हड़ताली मोड़ की ओर जाने के लिए 70 सेकेंड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement