Advertisement
इंटर स्क्रूटनी : कॉपी एक, लिखावट तीन-चार तरह की, 3690 के रिजल्ट पर रोक
पटना : मैट्रिक की स्क्रूटनी के बाद अब इंटर की स्क्रूटनी में भी मूल्यांकन की गड़बड़ी पकड़ में आ रही है. इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की स्क्रूटनी के दौरान 3,690 हजार उत्तरपुस्तिकाओं के रिजल्ट को रोक दिया गया है. इन उत्तरपुस्तिकाओं में से कई में तीन से चार तरह की हैंडराइटिंग पायी गयी […]
पटना : मैट्रिक की स्क्रूटनी के बाद अब इंटर की स्क्रूटनी में भी मूल्यांकन की गड़बड़ी पकड़ में आ रही है. इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की स्क्रूटनी के दौरान 3,690 हजार उत्तरपुस्तिकाओं के रिजल्ट को रोक दिया गया है. इन उत्तरपुस्तिकाओं में से कई में तीन से चार तरह की हैंडराइटिंग पायी गयी है.
वहीं, कई उत्तरपुस्तिकाएं ऐसे भी मिली हैं, जिनमें रॉल नंबर और नाम किसी और हैंडराइटिंग से है, तो अंदर उत्तर में कोई और हैंडराइटिंग है. ऐसे भी उत्तरपुस्तिकाएं स्क्रूटनी में पकड़ में आयी हैं, जिनमें रि-टोटलिंग में गड़बड़ी की गयी है. इन तमाम उत्तरपुस्तिकाओं की पूरी जांच के लिए बिहार बोर्ड ने कमेटी बनायी है. यह कमेटी परीक्षा से लेकर मूल्यांकन तक की पूरी जांच करेगी.
इसके बाद ही इन उत्तरपुस्तिकाओं का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. मालूम हो कि मैट्रिक में मूल्यांकन की गड़बड़ीवाली 5,656 हजार उत्तरपुस्तिकाएं पकड़ में आयी हैं. इनकी भी जांच करवायी जा रही है.
जांच में सही पाये जानेवाले छात्रों को पूरे अंक : मैट्रिक और इंटर की स्क्रूटनी में जिन छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को अभी रोका गया है, उनकी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो रही है. जांच में जिन छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं में लिखे होने के बावजूद अंक नहीं मिले हैं, उन्हें पूरे अंक दिये जायेंगे. वहीं उन शिक्षकों पर बिहार बोर्ड अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा, जिन्होंने मूल्यांकन में गड़बड़ी की है. बोर्ड के अध्यक्ष अानंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की स्क्रूटनी के दौरान मूल्यांकन की गड़बड़ी पकड़ में आ रही है. ऐसे उत्तरपुस्तिकाओं को रोक कर उनकी जांच करवायी जा रही है.
इंटर में 11 हजार और मैट्रिक में नौ हजार बाकी : इंटर और मैट्रिक की स्क्रूटनी का काम लगभग पूरा हो गया है.इंटर में दो लाख 17 हजार 276 में से दो लाख पांच हजार 496 उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी हो चुकी है. एक लाख 70 हजार 44 उत्तरपुस्तिकाओं के रिजल्ट को वेबसाइट पर डाला जा चुका है. वहीं, 11 हजार 780 उत्तरपुस्तिकाएं बाकी हैं. वहीं, मैट्रिक की एक लाख 44 हजार 608 उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी की जानी थी. इनमें से एक लाख 30 हजार 281 उत्तरपुस्तिकाओं के रिजल्ट को वेबसाइट पर डाल दिया गया है. लगभग नौ हजार उत्तरपुस्तिकाएं बाकी हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने कहा िक स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है. अब मार्क्स को भेजने का काम किया जा रहा है. जिन छात्राें की उत्तरपुस्तिकाओं को रोका गया है, उनकी जांच की जा रही है. अगस्त के अंतिम सप्ताह तक उन छात्रों को रिजल्ट मिल पायेगा.
इन िबंदुओं पर
कमेटी करेगी जांच
मूल्यांकन में अंक कम क्यों दिये गये?
रि-टोटलिंग में अंकों का अंतर अधिक क्यों आ रहा है?
उत्तरपुस्तिका में हैंडराइटिंग में अंतर कैसे हुआ?
मार्क्स फाइल व उत्तरपुस्तिका में अंकों का अंतर क्यों और कैसे?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement