14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की बरामदगी को लेकर थाने का घेराव , महिलाओं ने किया हंगामा

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह के बकरिया टोला में रहनेवाले गैस वेंडर बबलू साव का 11 वर्षीय पुत्र राहुल 23 जनवरी से लापता है. लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर मंगलवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजन व मुहल्ले के लोग थाना का घेराव करते हुए सड़क पर उतर आये […]

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह के बकरिया टोला में रहनेवाले गैस वेंडर बबलू साव का 11 वर्षीय पुत्र राहुल 23 जनवरी से लापता है. लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर मंगलवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजन व मुहल्ले के लोग थाना का घेराव करते हुए सड़क पर उतर आये .

थाना के सामने अशोक राजपथ को जाम कर आगजनी की और हंगामा मचाया. करीब तीन घंटे तक अशोक राजपथ को जाम रख कर परिजन बच्चे की बरामदगी की मांग कर रहे थे. इस दरम्यान झड़प, भगदड़ व तनातनी के बीच पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परिजनों के साथ दर्जनों महिलाएं-पुरुष आलमगंज थाना पहुंचे और बच्चे की बरामदगी की मांग शुरू की.

पुलिस द्वारा टाल-मटोल किये जाने के बाद आक्रोशित लोगों का जत्था थाना के सामने अशोक राजपथ पर उतर आया. बांस- बल्ला लगा सड़क जाम कर टायर जला कर आगजनी की. हंगामा बढ़ता देख बाद में दूसरे थाना की मोबाइल को भी बुलाया गया. सूचना पाकर मौके पर सुलतानगंज, खाजेकलां व चौक थानों की पुलिस ब्रज वाहन के साथ पहुंची. चौक के थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने करीब तीन घंटे के बाद अशोक राजपथ से जाम हटवाया. सड़क जाम से गायघाट से लेकर पश्चिम दरवाजा के बीच ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इस कारण यात्रियों व स्कूली बच्चों को परेशानी हुई.

आरोपित महिला का बेटा हिरासत में
दरअसल परिजनों व मुहल्लेवालों को शक है कि राहुल को गायब कराने में पड़ोस में रहनेवाले स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद की पत्नी कमला देवी और उसके परिजनों का हाथ है. शक की वजह यह है कि लापता राहुल का चप्पल उसके मकान से मिला था. इसके बाद परिवारवालों ने सोमवार को आरोपित वृद्ध महिला को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था. परिजनों व मुहल्ले के दबाव के बाद आरोपित महिला के बेटा गुड्डू को भी हिरासत में लिया गया. गुड्डू उर्फ मिथिलेश मीठापुर सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है, जबकि आरोपित महिला का दूसरा बेटा अंजनी चप्पल बनाने का कारखाना चलाता है. अपर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम गुड्डू की निशानदेही पर वैशाली में छापेमारी कर रही है. फिलहाल घटना को लेकर लोगों में आक्रोश कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें