Advertisement
हजयात्रा में जा रही दो फ्लाइट, 17 से चेंज होगा शिड्यूल
पटना : अभी हजयात्रा में रोज दो फ्लाइट मक्का के लिए रवाना हो रही है. हज भवन से गया के लिए 270 यात्रियों के समूह की रवानगी गया के लिए हो रही है. बिहार स्टेट हज कमेटी हज यात्रा के पल पल की रिपोर्टिंग कर रही है. स्टेट हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने […]
पटना : अभी हजयात्रा में रोज दो फ्लाइट मक्का के लिए रवाना हो रही है. हज भवन से गया के लिए 270 यात्रियों के समूह की रवानगी गया के लिए हो रही है. बिहार स्टेट हज कमेटी हज यात्रा के पल पल की रिपोर्टिंग कर रही है. स्टेट हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने बताया कि रोज 270 यात्रियों का दल अभी मक्का के लिए लगातार रवाना होगा.
हज यात्रा के लिए पहली फ्लाइट सुबह साढ़े 11 बजे औरदूसरी फ्लाइट डेढ़ बजे उड़ान भर रही है. 17 से एक ही फ्लाइट उड़ान भरेगी. तीन सितंबर को आखिरी उड़ान है, जिसकी वापसी 16 अक्तूबर को होगी. हज के लिए 4 अगस्त से 20 अगस्त तक यात्रियों का पहला जत्था गया एयरपोर्ट से मदीना के लिए रवाना होगा. वहीं 21 अगस्त से तीन सितंबर तक गया एयरपोर्ट से जेद्दा के लिएउड़ान भरेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement