Advertisement
टूटेंगे पुनपुन के अंचल व प्रखंड कार्यालय
कवायद . डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के जर्जर भवनों के निरीक्षण के उपरांत दिया आदेश डीएम संजय कुमार अग्रवाल बुधवार को पुनपुन पहुंचे एवं प्रखंड व अंचल कार्यालय के जर्जर भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने इस जर्जर भवन को अविलंब ध्वस्त कर अंचल व प्रखंड कार्यालय को परिसर में स्थित […]
कवायद . डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के जर्जर भवनों के निरीक्षण के उपरांत दिया आदेश
डीएम संजय कुमार अग्रवाल बुधवार को पुनपुन पहुंचे एवं प्रखंड व अंचल कार्यालय के जर्जर भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने इस जर्जर भवन को अविलंब ध्वस्त कर अंचल व प्रखंड कार्यालय को परिसर में स्थित दूसरे भवन में तत्काल संचालित करने का आदेश दिया.
मसौढ़ी : बीते तीन अगस्त को प्रभात खबर में (पुनपुन प्रखंड व अंचल कार्यालय के जर्जर भवन में होता है कार्यों का निबटारा , दिन में भी बल्ब की रोशनी का लेना पड़ता है सहारा ) शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने के एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन हरकत में आ गया. इसे लेकर बुधवार को पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल पूरे दल-बल के साथ पुनपुन पहुंचे एवं जर्जर भवन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने इस जर्जर भवन को अविलंब ध्वस्त कर अंचल व प्रखंड कार्यालय को परिसर में स्थित दूसरे भवन में तत्काल संचालित करने का आदेश दिया. साथ ही नये भवन के निर्माण के लिए सरकार को अनुशंसा भेजने की बात कही. इधर, इसके लिए प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी समेत अन्य लोगों ने प्रभात खबर के प्रति आभार प्रकट किया है.
गौरतलब है कि बीते तीन अगस्त को प्रभात खबर ने जर्जर हो चुके पुनपुन अंचल व प्रखंड कार्यालय भवन को प्रमुखता से छापा था . उस वक्त कार्यालय के कर्मियो ने भी दबी जुबान से स्वीकार किया था कि इस जर्जर भवन में डर के साये में ही कार्यों का निबटारा करने को विवश हैं.भवन की स्थिति को देख कोई बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसा वहां पदस्थापित कर्मियों का मानना है.
इधर, खबर प्रकाशित होने के सातवें दिन पटना के जिलाधिकारी दल -बल के साथ बुधवार को प्रखंड के जर्जर भवन का निरीक्षण करने पुनपुन पहुंचे .
उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी आनंद शर्मा , कई विभागों के पदाधिकारी व अंभियता भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी व बीडीओ अमित कुमार प्रसाद व सीओ अंजनी कुमार को आदेश दिया कि अविलंब इस जर्जर कार्यालय को ध्वस्त करते हुए कार्यालय को इसी परिसर में किसी दूसरे भवन मेंसंचालित करने की व्यवस्था तत्कालिक रूप से करें.
स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू : जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय को दूसरे भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस बाबत एसडीओ आनंद शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जर्जर भवन को अविलंब ध्वस्त कर दिया जायेगा. इसके पहले अंचल कार्यालय को परिसर स्थित डेटा सेंटर के भवन में एवं प्रखंड कार्यालय को उत्पाद व क्रय केंद्र के भवन में हस्तनांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
जिलाधिकारी का क्या है कहना
पुनपुन पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि प्रखंड व अंचल कार्यालय का भवन काफी पुराना हो चुका है. हाल के दिनों में आये भूकंप के बाद भवन की स्थिति और भी भयावह हो चुकी थी.
अंभियताओं की रिपोर्ट भी भवन की जर्जरता को दरसाती है. उन्होंने बताया कि इन सारे पहलुओं को देखते हुए ऐसा आदेश अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन को दी गया है. साथ ही उन्होने कहा कि यह व्यवस्था तत्कालिक है. नये भवन के निर्माण के लिए सरकार को मेरे द्वारा अनुशंसा की जा रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement