13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर तक सभी यात्री ट्रेनों में बायो टॉयलेट

दानापुर मंडल की ट्रेनों के 200 कोचों में लगाये जा चुके हैं बायो टॉयलेट लोकल से लेकर एक्सप्रेस व इंटरसिटी तक में टॉयलेट किये जायेंगे इंस्टॉल पटना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के स्टेशनों से खुलनेवाली मेल, एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर […]

दानापुर मंडल की ट्रेनों के 200 कोचों में लगाये जा चुके हैं बायो टॉयलेट
लोकल से लेकर एक्सप्रेस व इंटरसिटी तक में टॉयलेट किये जायेंगे इंस्टॉल
पटना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के स्टेशनों से खुलनेवाली मेल, एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें संपूर्णक्रांति, राजधानी, श्रमजीवी, मगध, पटना-हाटिया, पटना-पुणे, संघमित्रा आदि ट्रेनों के अधिकतर कोचों में बायो टॉयलेट लगाये जा रहे हैं. इन ट्रेनों के लगभग 200 कोचों में 450 बायो टॉयलेट लगाये जा चुके हैं. इसके साथ ही 300 कोचों में अक्तूबर माह के अंत तक लगा दिये जायेंगे.
एक टॉयलेट पर 85 हजार खर्च
हवाई जहाज के तर्ज पर ट्रेनों के कोचों में बायो टॉयलेट लगाये जा रहे हैं. ट्रेन के एक कोच में चार टॉयलेट लगाये जाते हैं. एक टॉयलेट पर 85 हजार खर्च होंगे. इससे एक कोच में टॉयलेट लगाने में 3.60 लाख रुपये खर्च आतेे हैं.
ट्रैक नहीं दिखेगा गंदा
गौरतलब है कि स्टेशन या जंकशन पर लगी ट्रेनों में शौचालय के उपयोग नहीं करने की अपील हमेशा रेलवे प्रशासन की ओर से की जाती है. लेकिन स्थिति यह है कि अपील के बाद भी कोई भी यात्री इसका पालन नहीं करता है. इस स्थिति में ट्रैक गंदा दिखने लगता है और पर्यावरण भी दूषित होता है. ऐसे में कोचों में बायो टॉयलेट लग जाने से रेलवे ट्रैक गंदा नहीं दिखेगा.
बायो टॉयलेट से लाभ
पर्यावरण के लिए अनुकूल
स्टेशन परिसर में ट्रैक देखने में लगेगा सुंदर
जंग से रेलवे ट्रैक नहीं होगा खराब
प्रक्रिया तेज
दानापुर मंडल में सभी प्रकार की ट्रेनों में बायो टॉयलेट इंस्टॉल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अक्तूबर के अंत तक यह काम पूरा हो जायेगा.
रंजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी, दानापुर रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें