Advertisement
गांधी मैदान वाले ‘25 साल पुराने गांधीजी’ अब इको पार्क की बढ़ायेंगे शोभा
पटना : गांधी मैदान में लगी पुरानी गांधी मूर्ति इकाे पार्क में शिफ्ट होगी. रविवार को करीब 25 साल पुरानी इस मूर्ति को क्रेन की मदद से निकाला गया. एक-दो दिनों में इसे इको पार्क के अंदर स्थापित कर दिया जायेगा. जानकारों के मुताबिक गांधीजी की यह पुरानी मूर्ति पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के काल […]
पटना : गांधी मैदान में लगी पुरानी गांधी मूर्ति इकाे पार्क में शिफ्ट होगी. रविवार को करीब 25 साल पुरानी इस मूर्ति को क्रेन की मदद से निकाला गया. एक-दो दिनों में इसे इको पार्क के अंदर स्थापित कर दिया जायेगा. जानकारों के मुताबिक गांधीजी की यह
पुरानी मूर्ति पूर्व मुख्यमंत्री लालू
प्रसाद के काल में ही लगायी गयी थी. यह मूर्ति गांधी मैदान की पहचान बन गयी थी. लेकिन, दो-तीन साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में गांधी जी की नयी विशाल मूर्ति स्थापित करायी. उसके बाद से ही पुरानी मूर्ति को शिफ्ट कराये जाने की कवायद की जा रही थी.
अधिकारियों के मुताबिक डीएम आवास के सामने मैदान के अंदर गांधीजी की बड़ी मूर्ति लगाये जाने के बाद से ही पुरानी मूर्ति के चलते आयोजनों में परेशानी हो रही थी. जयंती व पुण्यतिथि समारोहों के मौकों पर दोनों मूर्तियों की सजावट होती थी.
इसके साथ ही मैदान के अंदर बड़े आयोजन होने पर भी पुरानी मूर्ति से समस्या होती थी. आखिरकार इस मूर्ति को इको पार्क में स्थापित करने के लिए ले जाया गया है. इस कार्य में सभी की सहमति ली गयी है, ताकि, युवा व बुजुर्ग, जो कि सुबह टहलने आते हैं, वह गांधी जी का दर्शन कर पायेंगे. वहीं, जहां से यह मूर्ति को ले जाया जायेगा, वहां एक पार्क भी डेवलप किया जायेगा. अधिकारियों की एक पूरी टीम इस काम में लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement