Advertisement
गांधी मैदान की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित
स्वतंत्रता दिवस : 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से मॉनीटरिंग पटना : गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. इसकी मॉनीटरिंग जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक गांधी मैदान में पूर्व की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क […]
स्वतंत्रता दिवस : 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से मॉनीटरिंग
पटना : गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. इसकी मॉनीटरिंग जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक गांधी मैदान में पूर्व की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. समारोह से जुड़ीं सभी गतिविधियों पर प्रशासन की खुफिया नजर है.
परिसर में बड़े व छोटे किसी भी तरह के बैग को लेकर जाने पर मनाही है. गांधी मैदान में लगे सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे मॉनीटरिंग करने को कहा गया है. किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति या एक्टिविटी पर तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देनी है.
गांधी मैदान में कौन लोग कहां से समारोह स्थल तक पहुंचेंगे और गाड़ी कहां लगेगी, इसको लेकर खाका तैयार किया जा रहा है. ट्रैफिक सामान्य दिनों की तरह हो, इसको ध्यान में रखते हुए रोडमैप तैयार हो रहा है. परिसर के बाहर कहीं भी भीड़ नहीं लगे, इसकी व्यवस्था की जायेगी. रूट के बारे में विशेष जानकारी जिला प्रशासन समाचारपत्रों के माध्यम से जारी करेगा.डीएम एसके अग्रवाल ने कहा कि समारोह में लगभग 25 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement