Advertisement
दलितों के लिए पंचायत स्तर पर हो न्यायालय
पटना : ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच की बिहार इकाई की ओर से शुक्रवार को युवा आवास में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जिलों में दलित महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार व रेप जैसी घटनाओं के पीड़ितों ने अपने दर्द को साझा किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जस्टिस राजेंद्र प्रसाद, […]
पटना : ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच की बिहार इकाई की ओर से शुक्रवार को युवा आवास में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जिलों में दलित महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार व रेप जैसी घटनाओं के पीड़ितों ने अपने दर्द को साझा किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन जस्टिस राजेंद्र प्रसाद, नेशनल दलित मूवमेंट फॉर जस्टिस के महासचिव डॉ रमेश नाथन और पूर्व आइएएस महेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. जस्टिस राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि दलितों के लिए कानून बने हैं. कोर्ट भी हैं. फिर भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. डीएम व एसपी भी इनकी गुहार नहीं सुनते. दलितों को न्याय दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष न्यायालय का गठन किया जाना चाहिए. रमेश नाथन ने कहा कि देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement