9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात मरीजों की डिटेल्स वेबसाइट पर डालेगा एम्स

पटना : एम्स में अज्ञात मरीजों के लिए खुशखबरी है. अब उनको घर तक पहुंचाने के लिए एम्स प्रशासन उपाय तलाशने में जुट गया है. एम्स ऐसे अज्ञात मरीजों का पूरा ब्योरा अपने वेबसाइट पर अपलोड करेगा, ताकि मरीज के परिजन आसानी से पहचान कर सके. इसके लिए एम्स एक प्रोग्राम डेवलप करने जा रहा […]

पटना : एम्स में अज्ञात मरीजों के लिए खुशखबरी है. अब उनको घर तक पहुंचाने के लिए एम्स प्रशासन उपाय तलाशने में जुट गया है. एम्स ऐसे अज्ञात मरीजों का पूरा ब्योरा अपने वेबसाइट पर अपलोड करेगा, ताकि मरीज के परिजन आसानी से पहचान कर सके. इसके लिए एम्स एक प्रोग्राम डेवलप करने जा रहा है.
एम्स प्रशासन का कहना है कि मेडिकल लीगल इश्यू की वजह से मरीज अस्पताल में लंबे समय तक रहते हैं और इस स्थिति में उनकी पहचान नहीं हो पाती हैं, तो ऐसे मरीजों की सूची उनके फोटो के साथ लोड होगी. अस्पताल अधिकारियों की मानें, तो अगले महीने से इसे शुरू कर दिया जायेगा, इसके लिए तकनीशियन को जिम्मा दिया गया है.
अधिकारियों की मानें, तो अस्पताल में ज्यादातर मामले दुर्घटना के आते हैं. जिसमें मरीज बेहोशी की हालत में रहते हैं. ऐसे में मरीज खुद अपने बारे में बताने की स्थिति में नहीं रहते है. इसके अलावा कई ऐसे मरीज हैं, जो अलग-अलग बीमारी को लेकर आते हैं और अंत में उनकी मौत भी हो जाती है. इस स्थिति में मरीज अस्पताल में रहते है और उनके परिजनों को पता नहीं चल पाता है. यही वजह है कि एम्स यह नयी व्यवस्था लागू करने जा रहा है.
एम्स के पोर्टल पर रहेगा ब्योरा : अस्पताल के पोर्टल पर इसका पूरा ब्योरा दिया जायेगा. मरीज का फोटो और नाम, अगर घर का पता याद है, तो उसको भी दिया जायेगा. पोर्टल पर जाकर जरूरी लिंक पर क्लिक कर ऐसे मरीजों के डिटेल्स तक पहुंचा जा सकता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें