Advertisement
जागरूक मां बच्चों को करा रहीं स्तनपान : जितेंद्र
पटना : राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में बच्चों के स्तनपान को लेकर माताओं में जागरूकता बढ़ी है. इसका आंकड़ा 35 से बढ़ कर 70 फीसदी तक पहुंच गया है. राज्य सरकार की ममता कार्यकर्ताओं ने इसमें महत्वपूर्ण रोल अदा किया है. वे बुधवार को होटल मौर्या में […]
पटना : राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में बच्चों के स्तनपान को लेकर माताओं में जागरूकता बढ़ी है. इसका आंकड़ा 35 से बढ़ कर 70 फीसदी तक पहुंच गया है. राज्य सरकार की ममता कार्यकर्ताओं ने इसमें महत्वपूर्ण रोल अदा किया है. वे बुधवार को होटल मौर्या में स्तनपान सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
समारोह का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने किया. इस कार्यक्रम का आयोजन जेंडर रिर्सोस सेंटर, वीमेंस डेवलपमेंट काॅरपोरेशन और यूनिसेफ की ओर से किया गया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार सहित पूरे भारत और वर्ल्ड के 120 देश विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह मना रहे हैं. एक अगस्त से सात अगस्त तक मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम की वजह है कि लोगों में खासकर माताओं में जागरूकता आयी है.
कार्यक्रम को डब्ल्यूडीसी की एमडी डॉ एन विजय लक्ष्मी, आइसीडीएस के निदेशक डॉ आरएस दफ्तुआर, यूनिसेफ के यामीन मजूमदार व अनिल कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. सभी अतिथियों का स्वागत प्रधान सलाहकार आनंद माधव ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
पटना : बच्चों का ग्रोथ बढ़ाने में मां के दूध की बड़ी भूमिका होती है. यह सभी तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है. इसलिए हर मां को चाहिए कि वह अपने बच्चे को अपना ही दूध पिलाये. यह कहना है ज्योति पुंज अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता सिंह का.
विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के मौके अस्पताल की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें सभी गर्भवती महिलाओं को मां के दूध के महत्व को बताया गया. बताया गया कि हर हाल में जन्म के छह माह बाद तक बच्चों को मां का दूध दें. कार्यक्रम का संचालन डॉ शिप्रा सिंह ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement