14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने पर अड़ा विपक्ष

बिहार विधानसभा के अंदर-बाहर किया जम कर हंगामा पटना : बिहार विधानसभा में बुधवार को विपक्ष ने टॉपर घोटाला और पाकिस्तानी झंडा फहराने व बिहारशरीफ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही से पहले जहां विधानसभा परिसर में विपक्ष ने जम कर नारेबाजी की, वहीं सदन की कार्यवाही शुरू […]

बिहार विधानसभा के अंदर-बाहर किया जम कर हंगामा
पटना : बिहार विधानसभा में बुधवार को विपक्ष ने टॉपर घोटाला और पाकिस्तानी झंडा फहराने व बिहारशरीफ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही से पहले जहां विधानसभा परिसर में विपक्ष ने जम कर नारेबाजी की, वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही और उसके बाद शून्यकाल में फिर से मामला उठाया.
टॉपर घोटाले में सीबीआइ जांच कराने की मांग की. विपक्ष बेल में भी उतरा, लेकिन स्पीकर की अपील पर विपक्ष के नेता फिर अपनी जगह पर आ गये. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि टॉपर घोटाला सबसे बड़ा घोटाला है.
उसे सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों का संरक्षण प्राप्त है. जिनके भी नाम हैं, उन्हें सार्वजनिक किया जाये. टॉपर घोटाले में बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया और इससे बिहार की छवि धूमिल हुई है. विपक्ष इस पर सरकार की जवाब की मांग कर रहा था, लेकिन सरकार इस मामले को रफा-दफा करना चाह रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार में छात्रवृत्ति, टॉपर, शिक्षक नियोजन, मध्याह्न भोजन, टेक्स्ट बुक घोटाले हुए हैं. यहां तक कि नियोजित शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और वे आंदोलन को बाध्य हैं. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले के बिहारशरीफ में पाकिस्तान का झंडा फहराया गया और राजधानी में सरकार की नाक के नीचे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये, लेकिन सरकार खामोश है. आरोपितों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए और स्पीडी ट्रायल के तहत उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.
पाक झंडा फहराने के मामले पर हंगामा
बिहारशरीफ में पाक का झंडा फहराने और पटना के कारगिल चौक पर पाक जिंदाबाद के नारे लगने समेत राज्य में राष्ट्रविरोधी गतिविधि के मुद्दे पर विधान परिषद में विपक्ष ने हंगामा किया. शून्यकाल की कार्यवाही पूरा होते ही भाजपा के लालू बाबू प्रसाद के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विपक्षी सदस्यों ने सदन में बहस कराने की मांग करने लगे. इसे सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्य संचालन नियमावली के आधार पर अस्वीकृत कर दिया. इसके साथ ही सदन में भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि नारे लगने लगे. इसके पूर्व भाजपा के लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि भोजपुर के रानी सागर में कांवरियों पर हमला किया गया.
एसडीओ ने लिखित कहा कि एक विशेष संप्रदाय के लोगों ने हमला किया है. इसके बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को बिहार की ही एक महिला आइएसआइ में शामिल होने के लिए जाने के दौरान गिरफ्तार हुई. है. जदयू के नीरज कुमार ने कहा कि सरकार सभी मामलों में कार्रवाई कर रही है. कुमार ने भाजपा को नकली राष्ट्रवादी कहा. सदन में हंगामा को देखते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
दूसरी ओर सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में तेजी आयी है.
सरकार को सतर्क रहने की चेतवानी देते हुए उन्होंने कहा कि पटना में पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लोगों ने 15 जुलाई को पटना में जाकिर और ओवैसी के समर्थन में जुलूस निकाला था. पाक के पक्ष में नारा लगाये गये, पुलिस ने तौफिक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि अन्य नारा लगाने वालों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. मोदी ने कहा कि यह भी सोशल मीडिया के दबाव के कारण इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
पुलिस तो इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने कहा कि केरल में इसी फ्रंट के लोगों को योग के नाम पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग कैंप चला रहा था. ऐसे लोगों को एनआइए द्वारा गिरफ्तार किया गया. तौफिक के बैंक खाता में भी कतर, मुंबई आदि जगहों से 25, 30 से 50 हजार रुपये तक आने की जानकारी मिली है. मोदी ने कहा कि नाइन-इलेवन हमला के बाद सीमी के लोगों ने ही नाम बदलकर फ्रंट बनाया है. इसकी गतिविधि केरल में अधिक है. पहले से ही उत्तर बिहार में यासीन भटकल का संपर्क रहा है.
बोध गया और नरेंद्र मोदी की गांधी मैदान की रैली में आतंकी हमला हो चुका है. कल यासमीन नामक महिला गिरफ्तार हुई है. किशनगंज की बंगलादेश से मात्र 25-30 किलोमीटर की दूरी है. उग्रवादी इस सीमा का उपयोग कर सकता है. सरकार इसे गंभीरता से ले ताकि बिहार इस तरह की गतिविधि का केंद्र न बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें