13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुआ मांगिएगा कि शराबबंदी प्रभावी ढंग से पूरे प्रदेश में लागू हो : नीतीश

दुआ मांगिएगा कि शराबबंदी प्रभावी ढंग से पूरे प्रदेश में लागू हो : नीतीश रवानगी. मुख्यमंत्री ने हज यात्रियों के पहले जत्थे को किया विदा कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की आयतें पढ़कर की गयी. पटना : हम किसी को छोड़ते नहीं जोड़ते हैं. समाज में मिल्लत का वातावरण बनाये रखने के लिए सबको साथ लेकर […]

दुआ मांगिएगा कि शराबबंदी प्रभावी ढंग से पूरे प्रदेश में लागू हो : नीतीश
रवानगी. मुख्यमंत्री ने हज यात्रियों के पहले जत्थे को किया विदा
कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की आयतें पढ़कर की गयी.
पटना : हम किसी को छोड़ते नहीं जोड़ते हैं. समाज में मिल्लत का वातावरण बनाये रखने के लिए सबको साथ लेकर चलना जरूरी है. कोई लाख कोशिश करे लेकिन सूबे में शांति कायम रहेगी.आप सब हज पर जाइये और मुल्क के साथ सूबे की तरक्की की दुआएं मांगिएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हज यात्रा के पहले जत्थे की रवानगी के मौके पर आयोजित समारोह में आजमीन-ए-हज को यही संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को खुश्किस्मत मानता हूं कि कई सालों से आप सभी की हज पर रवानगी के मौके पर मुझे आने का मौका मिलता रहा है.
इस बार सात हजार से ज्यादा हाजी जा रहे हैं. मैं मानता हूं कि खुशकिस्मतों को ही हज के लिए बुलावा आता है. कामना करता हूं कि आपका हज कुबूल और इसके साथ ही मुल्क और सूबे की तरक्की की अमनो आमान की दुआ कुबूल हो. इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरआन की आयतें पढ़कर की गयी.
विपक्ष पर भी साधा निशाना
सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना
साधा और कहा कि कुछ लोग
भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने में लगे रहते हैं. लेकिन ऐसे लोग कभी कामयाब नहीं होंगे. आप सब ने मुझे नकारात्मक प्रचार तंत्र के व्यापक हल्ले के बीच मुझे चुना. उन लोगों ने क्या क्या नहीं प्रचार किया लेकिन आपने मुझमें विश्वास व्यक्त किया. आप सबने जिस प्रकार सहयोग किया उसी का परिणाम है कि आज हम यहां हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाईचारे का माहौल हर हाल में कायम रहेगा. हम लोग विकास की राह में किसी को नहीं छोड़ते हैं सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं.
सभी मजहब के लोग चाहते हैं शराबबंदी : सीएम ने दरभंगा के एक परिचित का वाकया सुनाया. उन्होंने कहा कि आप लोग हज के पहले उमरा में जाते हैं. हमारे परिचित भी उसमें गये थे.
वहां इजिप्ट यानी मिश्र के रहनेवालों ने जब जाना कि शराबबंदी बिहार में हुई है तो पूछा कि क्या वहां का सीएम मुसलमान है? उन्होंने जवाब में कहा कि मुसलमान तो नहीं हैं लेकिन शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के प्रति दृढ़प्रतिज्ञ हैं. यानी सभी मजहब के लोग चाहते हैं कि शराबबंदी हो. आज देखिये शराबबंदी से गांवों और शहरों में सुकून है, शांति कायम है.
शराब पीने वालों की सेहत सुधर रही है. बचत का पैसा बच्चों की पढ़ाई और घर की तरक्की में जा रहा है. हम अपील करेंगे कि सभी जगहों पर शराबबंदी हो. आप हज पर जाएंगे तो दुश्वारियां आयेगी लेकिन उसे नजरंदाज कर दीजिएगा, आपका हज कुबूल हो, यही दुआ है. कार्यक्रम को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर, बिहार स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास हुसैन सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
पटना : इस बार हज यात्रा पर बिहार से कुल 7025 आजमीन-ए-हज मक्का का सफर तय करेंगे. चार अगस्त से लेकर तीन सितंबर तक हज यात्रा चलेगी. सुबह और दोपहर में दो जत्थे में हज यात्री रवाना होंगे. सुबह पांच बजे और दस बजे के बाद हज यात्रा के कुल 270 यात्री मदीना के लिए गया से उड़ान भरेंगे. दो फ्लाइट में प्रत्येक में 135 हज भवन में प्रदेश के सभी जिलों से आजमीन-ए-हज जायेंगे. इसके लिए बिहार स्टेट हज कमेटी ने हज भवन में सभी हाजियों के लिए सेंट्रलाइज एसी कमरे के साथ बेहतर बेड और भोजन की व्यवस्था की है. हाजियों के साथ आने वाले लोगों के लिए भी छत पर रहने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें