23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख धराये

खुसरूपुर : पुलिस ने बुधवार की शाम हत्या के मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख भोला सिंह यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की खबर शहर में फैलते ही खुसरूपुर थाने में समर्थकों की काफी भीड़ जमा हो गयी. तो पुलिस ने उसे फतुहा थाने में लाकर रखा है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार उनकी […]

खुसरूपुर : पुलिस ने बुधवार की शाम हत्या के मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख भोला सिंह यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की खबर शहर में फैलते ही खुसरूपुर थाने में समर्थकों की काफी भीड़ जमा हो गयी.
तो पुलिस ने उसे फतुहा थाने में लाकर रखा है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार उनकी गिरफ्तारी 13 जुलाई की सुबह थाना क्षेत्र के कुर्था निवासी लाल बहादुर मिस्त्री के घर से उसके पुत्र छोटे मिस्त्री संदिग्धावस्था में मिले शव के मामले में हुई. इसमें बताया जाता है कि छोटे मिस्त्री की पत्नी द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर देने की बात पुलिस को बतायी गयी थी.
इसमें पुलिस ने छोटे मिस्त्री की पत्नी स्नेहलता को जेल भेज दिया था व एक अन्य आरोपित पंकज अभी फरार चल रहा है. इस मामले में तब नया मोड़ आया जब कुछ दिन पूर्व मृतक के पिता लाल बहादुर मिस्त्री ने खुसरूपुर पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने व मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख का नाम देने के बावजूद प्राथमिकी बदल कर पूर्व प्रमुख को बचाने का आरोप लगाते हुए वरीय व ग्रामीण एसपी से न्याय की गुहार लगायी थी.
तब ग्रामीण एसपी के आदेश पर मृतक के पुत्र मनीष कुमार से न्यायालय में 164 का बयान कराया, जिसमें मनीष ने घटना की रात अपनी मां के साथ पड़ोसी पंकज कुमार और पूर्व प्रखंड प्रमुख भोला सिंह पर मिल कर हत्या करने का बयान दिया. बयान के बाद पुलिस ने भोला सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया : भोला
राजनीतिक साजिश के तहत हमें फंसाया गया है. उक्त बातें भोला सिंह ने फतुहा थाने में पत्रकारों को बताया और कहा कि जिन लोगों को प्रखंड प्रमुख चुनाव में सफलता नहीं मिली, उनलोगों ने साजिश के तहत हमें हत्या मामले में फंसा रहे हैं. मैं पूरी तरह निर्दोष हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें