Advertisement
भाजपा का असली चेहरा उजागर : संजय सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि शराबबंदी पर भाजपा नेता सुशील मोदी का असली चेहरा उजागर हुआ है. सुशील मोदी स्वांग रचते हैं, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में देशी शराब बंद किया तो कहने लगे कि विदेशी शराब बंद क्यों नहीं किया गया? जब सरकार ने […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि शराबबंदी पर भाजपा नेता सुशील मोदी का असली चेहरा उजागर हुआ है. सुशील मोदी स्वांग रचते हैं, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में देशी शराब बंद किया तो कहने लगे कि विदेशी शराब बंद क्यों नहीं किया गया?
जब सरकार ने पूर्ण शराबबंदी कर दी तो हल्ला करने लगे कि शराब व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपायी कौन करेगा? जब सरकार ने शराब व्यापारियों के साथ उससे जुड़े लोगो को उनके नुकसान की भरपायी कर दी, तो भी उनको बेचैनी है. पूर्ण शराबबंदी की सफलता के बाद सरकार पूर्ण नशामुक्त बिहार बनाना चाहती है तो सुशील मोदी को परेशानी होने लगी है. कानून से नशा पर अंकुश लगेगा.
सरकार गांवों को पूरी तरह से नशामुक्त करने की तैयारी में है. इसको लेकर कई और सख्त कदम उठाये जायेंगे. ग्रामीण मादक पदार्थों का सेवन नहीं करें. इसके लिए जिम्मेदारी तय की जा रही है. अगर गांव में मादक पदार्थ का निर्माण, कारोबार, गांजा-भांग की खेती या सेवन होता है तो इसकी सूचना देने की जिम्मेदारी हर किसी को लेनी होगी. सरकार पूर्ण शराबबंदी के साथ पूर्ण नशामुक्त राज्य बनाने की भी तैयारी कर रही है. इतना ही नहीं, नारकोटिक विभाग के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उत्पाद विभाग को-आर्डिनेशन स्थापित कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement