Advertisement
सैदपुर हॉस्टल में पुलिस का छापा, छत से गिर कर घायल हुए दो छात्र
पटना : सैदपुर हॉस्टल एक नंबर की छत से बी एन कॉलेज के इतिहास ऑनर्स पार्ट वन का छात्र मुकेश कुमार संदिग्ध परिस्थिति में नीचे गिरने से घायल हो गया. उसके बायें हाथ में काफी चोटें आयी हैं. छात्र का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. इस मामले में छात्रों का आरोप है कि पुलिस […]
पटना : सैदपुर हॉस्टल एक नंबर की छत से बी एन कॉलेज के इतिहास ऑनर्स पार्ट वन का छात्र मुकेश कुमार संदिग्ध परिस्थिति में नीचे गिरने से घायल हो गया. उसके बायें हाथ में काफी चोटें आयी हैं. छात्र का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. इस मामले में छात्रों का आरोप है कि पुलिस छापेमारी करने आयी थी और उसे तीन मंजिली छत से नीचे फेंक दिया.
इसके कारण उसे चोटें आयी हैं. इसके साथ ही एक और छात्र बजरंगी को भी चोटें आयी हैं. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है. छात्रों ने बताया कि शुक्रवार को नौ बजे रात में पुलिस टीम पहुंची और फिर उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया और मुकेश को नीचे फेंक दिया. छात्र नेता अंशुमान भी घायल को देखने पीएमसीएच पहुंचा और बताया कि पुलिस द्वारा की गयी यह कार्रवाई गलत है और वह इसकी भर्त्सना करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement