अभिनंदन समारोह. कैलाश सत्यार्थी को सीएम ने किया सम्मानित
Advertisement
बच्चों का भविष्य अच्छा होगा तभी देश की उन्नति : नीतीश
अभिनंदन समारोह. कैलाश सत्यार्थी को सीएम ने किया सम्मानित पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब-तक बच्चों का भविष्य अच्छा नहीं होगा, तब-तक देश उन्नत नहीं होगा. हर हाल में हमें राजनीति से ऊपर उठ कर बच्चों का भविष्य उन्नत बनाना होगा. शुक्रवार को विधान परिषद सभागार में ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापक […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब-तक बच्चों का भविष्य अच्छा नहीं होगा, तब-तक देश उन्नत नहीं होगा. हर हाल में हमें राजनीति से ऊपर उठ कर बच्चों का भविष्य उन्नत बनाना होगा. शुक्रवार को विधान परिषद सभागार में ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापक और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के अभिनंदन समारोह में उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में तो बाल-विवाह, बाल टीकाकरण और बाल श्रम रोकने के मोरचे पर बड़े पैमाने पर काम हुए भी हैं. बाल श्रम रोकने के लिए बिहार में धीरे-धीरे पक्ष में जनमत बन रहा है. उन्होंने कहा कि कैलाश सत्यार्थी के अभियान में सरकार हर तरह की मदद करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि उद्देश्य सच्चा हो, तो उसे पूरा होने में कोई रोक नहीं सकता. कैलाश सत्यार्थी जी का ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि आज लोग गरीबी के कारण बच्चों का सौदा कर लेते हैं. इससे समाज के मुक्ति दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की जरूरत है. बिहार सरकार के न्याय के साथ विकास कायर्क्रम में बाल सुधार भी शामिल है. सूबे में बाल श्रमिकों का नेटवर्क बन रहा है. चाइल्ड लेबर ट्रैफिकिंग सिस्टम के तहत एेसे बच्चों को 25 हजार रुपये की सहायता भी दी जा रही है. बाल-सुधार के लिए श्रम विभाग को योजना बनाने को कहा गया है. विभाग को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि योजना एेसी बने, जिसमें कोई भी नहीं छूटे. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव, हारुण रशीद, मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आदि भी उपस्थित थे. अध्यक्षता सभापति अवधेश नारायण सिंह ने की.
‘बचपन बचाओ आंदोलन’ में सरकार हर तरह की करेगी मदद
कार्यक्रम का उद्घाटन करते सीएम नीतीश कुमार, साथ में नोबेल पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी, विप के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विस अध्यक्ष विजय चौधरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व भाजपा के विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement