14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाल सुधार की नीति बने, सीएम करें पहल: सत्यार्थी

पटना : बिहार में बाल सुधार की नीति बने. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहल करें. उक्त बातें शनिवार को ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी ने कही. वे विधान परिषद सभागार में अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने सरकार को आश्वस्त किया कि नीति बनाने में वे पूरी मदद करेंगे. […]

पटना : बिहार में बाल सुधार की नीति बने. इसके लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहल करें. उक्त बातें शनिवार को ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी ने कही. वे विधान परिषद सभागार में अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने सरकार को आश्वस्त किया कि नीति बनाने में वे पूरी मदद करेंगे. इसके लिए बिहार में पांच करोड़ का फंड भी बनना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार तथा सिविल सोसायटी ही मिल कर बच्चों के लिए बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है. समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि यहां की

शराबबंदी का वे अध्ययन करेंगे और इसे बेहतर-से-बेहतर बनाने में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी, बाल गुलामी और बाल दुर्व्यवहार यदि समाप्त हो जाये, तो बिहार सर्वोच्च शिखर पर पहुंच जायेगा. बाल विकास के लिए बिहार में समावेशी, समतामूलक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास करना होगा. असम सरकार इसके लिए राजी हुई है. चाहूंगा कि बिहार में भी यह दिखे. अभिनंदन समारोह में उनकी पत्नी सुमेधा कैलाश भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें