14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरोहित बनेंगे कर्मकांड के विशेषज्ञ

हाजीपुर में मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, व्यवस्था करेगा पटना का हनुमान मंदिर पटना : यदि आप पुरोहित हैं और कर्मकांड के विशेषज्ञ बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. पटना का महावीर मंदिर आपको एक विशेषज्ञ कर्मकांडी बनायेगा. इसके लिए आपको एक महीने से ज्यादा समय तक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. विशेषज्ञों का पैनल […]

हाजीपुर में मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, व्यवस्था करेगा पटना का हनुमान मंदिर
पटना : यदि आप पुरोहित हैं और कर्मकांड के विशेषज्ञ बनना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. पटना का महावीर मंदिर आपको एक विशेषज्ञ कर्मकांडी बनायेगा. इसके लिए आपको एक महीने से ज्यादा समय तक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. विशेषज्ञों का पैनल आपको कर्मकांड में सिद्धस्थ बनायेगा. आपके रहने-खाने से लेकर पाठ्य सामग्री की व्यवस्था भी मंदिर की ओर से ही की जायेगी.
इसके तहत प्रशिक्षण के बाद पुरोहितों की लिस्ट बनेगी, जिससे भविष्य में रोजगार भी मिलने में मदद मिलेगी. 19 अगस्त से 27 सितंबर तक हाजीपुर में गंगा और गंडक के संगम स्थित कोनहारा घाट पर 32 कमरों के हॉल में प्रशिक्षण दिया जायेगा. महावीर मंदिर के प्रकाशन प्रभारी भवनाथ झा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह बेसिक स्तर का प्रशिक्षण होगा, इसमें भाग लेने वाले प्रशिक्षु भविष्य में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के योग्य होंगे. इस प्रशिक्षण के बाद पुरोहित अधिक दक्षता के साथ कर्मकांड कराने में समर्थ होंगे. प्रशिक्षण के अंत में प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
क्या क्या सिखाया जायेगा : इस अल्पकालिक प्रशिक्षण में कर्मकांड कराने के लिए आवश्यक सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान दिया जायेगा. पं भवनाथ झा ने बताया कि इसमें संस्कृत भाषा, ज्योतिष, वेद पुरान आदि का ज्ञान दिया जायेगा. इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है.
पाठ्यक्रम में सम्मिलित विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए विद्वान शिक्षक उपस्थित रहेंगे. वेद मंत्रों का उच्चारण दक्षिण भारत से आये दो वैदिक सिखाएंगे. इस प्रकार ज्योतिष के अंतर्गत पंचांग से संबंधित जानकारी के लिए ज्योतिषी रहेंगे. कार्यशाला की शैली में सभी काम होंगे, इसमें सिद्धांत के साथ व्यावहारिक ज्ञान की प्रमुखता रहेगी. यज्ञ वेदी निर्माण, सर्वतोभद्र, लिंगितोभद्र आदि का निर्माण भी सिखाया जायेगा.
रोजगार भी बढ़ेगा
पुरोहितों को प्रशिक्षण की आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी. जैसे-तैसे पूजा करा लेना और बात है और सिद्धस्थ होना दूसरी बात. यदि विद्वान शिक्षकों का सानिध्य मिल गया तो न केवल पुरोहितों के ज्ञान में बढ़ोतरी होगी बल्कि उनका रोजगार भी बढ़ेगा.
पं भवनाथ झा, प्रकाशन व शोध प्रभारी, महावीर मंदिर, पटना जंकशन
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. महावीर मंदिर के वेबसाइट www.mahavirmandirpatna.org पर जायें. इस पर नियमावली और फार्म डाल दिये गये हैं. इच्छुक व्यक्ति फार्म भर कर 15 अगस्त तक पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर के कार्यालय में हाथों-हाथ जमा कर दें या फिर डाक द्वारा महावीर मंदिर कार्यालय, पटना जंकशन, पटना-800001 के पते पर भेज दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें