पटना: पटना जंकशन के आरक्षण काउंटरों पर लगे पुराने प्रिंटर अब बदल दिये जायेंगे. 27 जनवरी को पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय हाजीपुर स्टोर से करीब 30 प्रिंटर जंकशन को भेजा जायेगा. नये प्रिंटर जंकशन के चारों आरक्षण केंद्रों पर लगाये जायेंगे.
प्रिंटर बदले जाने के बाद टिकट पर मिस प्रिंट की शिकायत नहीं के बराबर होगी और टिकट बुकिंग का कार्य भी तेजी से होगा. प्रभात खबर के 24 जनवरी के अंक में ‘इस टिकट पर कभी ट्रेन गायब तो कभी नाम’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद यह असर हुआ है.
तीन साल पर बदलने का प्रावधान : रेलवे आरक्षण केंद्रों में कार्य कर रहे बुकिंग क्लर्को के मुताबिक प्रत्येक तीन साल पर टिकट प्रिंटर बदल दिये जाने का प्रावधान है, लेकिन जंकशन पर मौजूद आरक्षण केंद्रों का प्रिंटर तीन साल से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद बदला नहीं गया है. हालत यह है कि आरक्षण टिकट पर मिस प्रिंट होता है और बार-बार प्रिंटर खराब होते हैं.
इसके चलते कार्य में बाधा आती है और गलत प्रिंटिंग होने पर यात्री और बुकिंग क्लर्क में बहस होती रहती है. प्रभात खबर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसे रेल अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. खबर है कि हाजीपुर जोन कार्यालय से मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को 27 जनवरी को नये पिंट्रर दिये जाने की बात कही गयी है. इसके लिए आरक्षण केंद्र की तरफ से एक कर्मचारी को प्रिंटर रिसीव करने के लिए लगाया गया है.