Advertisement
ट्रेन से कट कर गरेड़िया समेत सौ भेड़ों की मौत
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी अंतर्गत तारेगना व नदौल स्टेशन के बीच छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास बुधवार की शाम रेलवे लाइन पार करते समय 063651 अप पूजा स्पेशल ट्रेन से कट कर करीब सौ भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गयी. भेड़ों को बचाने के चक्कर में उसके मालिक की भी […]
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी अंतर्गत तारेगना व नदौल स्टेशन के बीच छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास बुधवार की शाम रेलवे लाइन पार करते समय 063651 अप पूजा स्पेशल ट्रेन से कट कर करीब सौ भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गयी. भेड़ों को बचाने के चक्कर में उसके मालिक की भी कट कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट के पास मसौढ़ी थाने के तरपुरा ग्रामवासी 65 वर्षीय हरिभजन भगत अपने भेड़ों के साथ रेलवे लाइन पार कर रहा था. इस बीच 063651 अप पूजा स्पेशल ट्रेन छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट से गुजरने लगी और उसकी चपेट में आकर करीब सौ भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गयी.
भेड़ों को बचाने के चक्कर में उसका मालिक 65 वर्षीय हरिभजन भगत भी आ गया और ट्रेन के इंजन की हूक में जा फंसा व रगड़ाता हुआ नदौल स्टेशन तक चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नदौल स्टेशन पर ट्रेन की इंजन में फंसे हरिभजन भगत के शव को निकालने से मना कर दिया. इस कारण शव इंजन के हूक में ही फंसा हुआ था और पूजा स्पेशल ट्रेन नदौल स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement