Advertisement
विवि में एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से हो पालन : नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वविद्यालयों में एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. बुधवार को संवाद में उच्च शिक्षा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़े, इसके लिए जो भी आवश्यक कदम […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वविद्यालयों में एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. बुधवार को संवाद में उच्च शिक्षा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़े, इसके लिए जो भी आवश्यक कदम हों, शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय उठाएं. सीएम ने रूसा के कामकाज पर भी सवाल उठाये अौर कहा कि उसकी उपलब्धि अभी नहीं दिख रही है.
विश्वविद्यालयों से आनेवाले उपयोगिता प्रमाणपत्र के लिए भी उन्होंने शिक्षा विभाग को सिस्टम विकसित करने को कहा, जो हर महीने राशि जारी होने के बाद उसकी मॉनीटरिंग करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन सरकार की प्राथमिकता है. छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति कॉलेजों में बढ़े, इस पर ध्यान देना होगा. शिक्षकों की कमी दूर की जा रही है.
आवश्यक हो, तो अतिरिक्त शिक्षकों की व्यवस्था की जाये. सत्र और क्लासेज नियमित हों. समय पर परीक्षा हो, ताकि यहां के छात्र-छात्रओं को आगे के कैरियर के लिए किसी प्रकार की कठिनाई न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि रूसा का गठन किया गया था, लेकिन अब तक उसकी उपलब्धि देखने के नहीं मिल रही है. इस ओर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.
सीएम ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सरकार विश्वविद्यालयों को जो राशि देती है, उसका सदुपयोग हो और समय पर उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र आये. सरकार जब पैसा देती है, तो उसका हिसाब लेगी. विभाग जब राशि जारी करता है, तभी से मॉनीटरिंग शुरू करे और तय करे कि किस पदाधिकारी से उपयोगिता प्रमाणपत्र लेना है और उन्हें भी अलर्ट रखे. जब वित्तीय वर्ष खत्म हो, तो उनसे उपयोगिता प्रमाणपत्र ले ले.
अगर कोई उपयोगिता प्रमाणपत्र देने में देरी करते हैं, तो उन पर उसी समय कार्रवाई करे. इसके लिए इंतजार नहीं करे.बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव शिक्षा डाॅ डीएस गंगवार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव अतीश चंद्रा, शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेंथिल कुमार, वित्त विभाग के सचिव (व्यय) राहुल सिंह, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो खालिद मिर्जा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
आज करेंगे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
पटना : मुख्यमंत्री गुरुवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और िफर पूर्णिया में राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसमें संबंधित िजलों के अधिकारी भी रहेंगे. दिल्ली से लौटने पर सीएम ने बुधवार को बाढ़, राहत कार्यों की समीक्षा की.
बैठक में उन्होंने पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलाें के प्रभारी सचिवों को तुरंत अपने-अपने प्रभारवाले जिलों में जाने और राहत व बचाव कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement