14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी फोर लेन का 31 को करेंगे निरीक्षण

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कोसी पूर्वी बांध पर बने एनएच 57 फोर लेन का 31 जुलाई को निरीक्षण करेंगे. वे वहां जाकर सड़क के अलावा कोसी महासेतु को भी देखेंगे. कोसी पूर्वी बांध पर बने फोर लेन की सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी लेंगे. इस मौके पर पथ निर्माण […]

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कोसी पूर्वी बांध पर बने एनएच 57 फोर लेन का 31 जुलाई को निरीक्षण करेंगे. वे वहां जाकर सड़क के अलावा कोसी महासेतु को भी देखेंगे. कोसी पूर्वी बांध पर बने फोर लेन की सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी लेंगे.
इस मौके पर पथ निर्माण विभाग सहित एनएचएआइ के अधिकारी रहेंगे. कोसी पूर्वी बांध पर बने फोर लेन सहित कोसी महासेतु की सुरक्षा के लिए उप मुख्यमंत्री ने सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर अवगत कराया था.
कोसी पूर्वी बांध की स्थिति का आकलन करने को पूणे स्थित सेंट्रल वाटर पावर रिसर्च स्टेशन को भी लिखा गया था. दूसरी ओर राज्यसभा सदस्य डॉ मीसा भारती और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कारगिल दिवस के मौके पर शहीद सैनकों को नमन किया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर विरोधियों के लिए भाजपा द्वारा उपयोग होने वाली शब्दों पर तंज कसा है.
सेंट्रल वाटर पावर रिसर्च स्टेशन की टीम ने बांध का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा के लिए सुझाव दिये थे. एप्रेन को मजबूत करने के लिए कहा गया था. एनएचएआइ वहां काम कर रही है.
कोसी पूर्वी बांध पर पानी का दवाब अधिक नहीं पड़ इसके लिए बांध किनारे बोल्डर बिछाया जा रहा है. जहां बोल्डर बह गया है वहां जाली में बोल्डर को सेट कर किनारे-किनारे रखा जा रहा है. कोसी में पानी बढ़ने पर उसका दवाब कोसी पूर्वी बांध पर होने से बांध पर बने फोर लेन पर असर पड़ सकता है. बांध में लिकेज होने से सड़क के क्षतिग्रस्त होने की संभावना होगी. मिली जानकारी के अनुसार बांध पर बने फोर लेन की सुरक्षा के लिए सेंट्रल वाटर पावर रिसर्च स्टेशन के निर्देश पर चौकसी बरती जा रही है.
गौरतलब है कि उत्तर बिहार खासकर सहरसा, सुपौल, मधेपुरा सहित अररिया, पूर्णिया जाने के लिए एनएच 57 महत्वपूर्ण सड़क है. खगड़िया में डुमरी पुल के क्षतिग्रस्त होने व मोकामा में राजेंद्र पुल से बसों का परिचालन बंद होने से उत्तर बिहार जाने के लिए यह प्रमुख सड़क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें