14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में मेट्रो ट्रेन या स्काइ ट्रेन या स्काइ बस, फिर होगी पड़ताल

पटना : छह साल पहले हुए अध्ययन पर अभी चल रहा काम पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए फिर से ट्रैफिक का अध्ययन कराया जायेगा. छह साल पहले 2010-11 में तैयार किये गये कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान को अपडेट करने की तैयारी शुरू हो गयी. इसमें यह देखा जाना है कि राजधानी में ट्रैफिक की स्थिति क्या […]

पटना : छह साल पहले हुए अध्ययन पर अभी चल रहा काम पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए फिर से ट्रैफिक का अध्ययन कराया जायेगा. छह साल पहले 2010-11 में तैयार किये गये कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान को अपडेट करने की तैयारी शुरू हो गयी. इसमें यह देखा जाना है कि राजधानी में ट्रैफिक की स्थिति क्या है.
ट्रैफिक का वॉल्यूम किस रूट पर क्या है, इसके लिए मुख्य कोरिडोर क्या होगा, यह व्यापक अध्ययन है, जो वर्ष 2030 की आबादी और उस वक्त के परिवहन व्यवस्था को ध्यान में रख कर तैयार किया जायेगा. पूर्व में कराये गये अध्ययन में सिर्फ दो ही कोरिडोर में प्रतिदिन यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या 2021 में 5.21 लाख अनुमानित थी, जो 2031 तक बढ़ कर 9.65 लाख हो जायेगी. अब विभाग इसे अपडेट कराना चाहता है. अपडेट कराने के लिए 23 कंसलटेंटों को टेंडर में आमंत्रित किया गया है.
23 कंसलटेंटों को टेंडर में किया आमंत्रित
केंद्र सरकार ने वित्तीय सहयोग के पहले राज्य सरकार से 2011 के प्लान को पुराना बताते हुए अद्यतन कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान मांगा है. नगर विकास और आवास विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसके लिए 23 कंसलटेंटों काो टेंडर जारी कर दिया गया है. दो माह के अंदर टेंडर फाइनल कर दिया जायेगा. उसके बाद मोबिलिटी प्लान का अध्ययन शुरू हो जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि पटना में मेट्रो ट्रेन, स्काइ ट्रेन या स्काइ बस चलायी जाये. यह किस रूट पर चलाना है, इसका भी निर्धारण हो जायेगा. इसी रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहयोग पर विचार किया जायेगा.
पहले के अध्ययन ये बातें आयी थीं सामने
वर्ष 2011 में पटना की शहरी आबादी 20.32 लाख है, जो 2021 में बढ़ कर 28.80 लाख हो जायेगी. यह आबादी 2031 तक बढ़ कर 36.39 लाख हो जायेगी. उस वक्त के अध्ययन में माना गया था कि पहले फेज में तैयार होनेवालेइस्ट-वेस्ट कोरिडोर, जो दानापुर से मीठापुर वाया पटना रेलवे स्टेशन है, पर 2021 तक प्रतिदिन 2.65 लाख यात्री सफर करेंगे.
पहले फेज में निर्मित होनेवाले नाॅर्थ-साउथ कोरिडोर (पटना रेलवे स्टेशन से आइएसबीटी वाया गांधी मैदान) जिसकी लंबाई 14.2 किलोमीटर है, उस पर 2021 तक प्रतिदिन 2.56 लाख यात्री सफर करेंगे. यह संख्या 2031 तक बढ़ कर नाॅर्थ-साउथ कोरिडोर पर हर दिन 4.02 लाख और इस्ट-वेस्ट कोरिडोर में प्रतिदिन 5.63 लाख हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें