17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व अपराधियों पर नकेल कसें

पटना : राज्य में विधि-व्यवस्था और शराबबंदी के अभियान को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के साथ एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) मंगलवार को की. मुख्य सचिवालय में देर शाम तक चले इस वीसी में डीजीपी पीके ठाकुर ने सभी जोनल आइजी, डीआइजी, एसपी के अलावा सभी रेल आइजी, डीआइजी और एसपी के साथ […]

पटना : राज्य में विधि-व्यवस्था और शराबबंदी के अभियान को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के साथ एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) मंगलवार को की. मुख्य सचिवालय में देर शाम तक चले इस वीसी में डीजीपी पीके ठाकुर ने सभी जोनल आइजी, डीआइजी, एसपी के अलावा सभी रेल आइजी, डीआइजी और एसपी के साथ विधि-व्यवस्था, शराबबंदी, बाढ़ की मौजूदा स्थिति, 15 अगस्त की तैयारी, स्पीडी ट्रायल समेत अन्य जरूरी मुद्दों की समीक्षा करते हुए कई अहम निर्देश दिये गये.
अपराध और अवैध शराब की रोकथाम के लिए सभी जिलों को खासतौर से ध्यान देने को कहा गया है. सभी जिलों को अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाने तथा बड़े आपराधिक मामले का अनुसंधान जल्द करने को कहा गया. सभी लंबित कांडों का निष्पादन जल्द कराने के लिए जिलों को खासतौर से प्रयास करने को कहा गया.
इस वीसी में एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार, एडीजी (सीआइडी) विनय कुमार, आइजी (ऑपरेशन) कुंदन कृष्ण, आइजी (मुख्यालय) पारसनाथ, आइजी (रेल) अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
शराब के खिलाफ मुहिम हो सख्त
सभी जिलों को शराबबंदी को हर हाल में सफल बनाने का सख्त निर्देश दिया गया. यह भी हिदायत दी गयी कि अगर किसी पुलिसकर्मी इस अवैध कारोबार में मिली-भगत पायी जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी पुलिस कर्मियों को उत्पाद नियम की जानकारी और इसके तहत निर्धारित प्रावधानों के तहत ठोस कार्रवाई करने को कहा गया है. शराब की तस्करी या अवैध निर्माण के रोकथाम के लिए हर तरह से कारगर उपाये किये जायें. झारखंड, यूपी और नेपाल की सीमा से सटे जिलों को खासतौर से चौकसी बरतने को कहा गया है.
बाढ़ को लेकर भी करें तैयारी
बाढ़ से प्रभावित उत्तर बिहार के जिलों को बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुस्तैद रहने को कहा गया है. बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित जिलों को खासतौर से सजग रहने और वायरलेस सेट समेत तमाम संचार संसाधनों को दुरुस्त रखने को कहा गया है. ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके और जल्द से जल्द राहत-बचाव कार्य शुरू कराने में मदद मिल सके.
स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाएं सजा
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को लंबित मामलों का निबटारा जल्द करने, बड़े अपराधों का अनुसंधान करने को कहा. जिन जिलों में बड़े अपराधी हैं, उनके खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाये.
ऐसे अपराधियों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाये. बड़े और चर्चित आपराधिक कांडों में जल्द सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराने को कहा गया. स्पीडी ट्रायल के लंबित करीब तीन हजार मामलों का निपटारा जल्द कराने को कहा गया. जिलों को आर्म्स एक्ट, संगठित अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
15 अगस्त की तैयारी को लेकर चौकसी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी 1064 थानों को खासतौर से चौकस रहने को कहा गया है. सभी थानों को अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करने के अलावा झंडोत्तोलन स्थल के पास एंडी सर्वोटाज चेकिंग कराने के लिए कहा गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में खासतौर से अलर्ट रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें