Advertisement
तनातनी के बीच हटाये गये अतिक्रमणकारी
पटना सिटी : सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों व अवैध होर्डिंग -बैनर लगाने वाले लोगों के खिलाफ मंगलवार को निगम की ओर से अभियान चलाया गया. विरोध व तनातनी के बीच में निगम की ओर से मीना बाजार से अभियान आरंभ किया गया, जो शेरशाह पथ में महाराजगंज व चैलीटांड़ होते हुए गायघाट लड्डू […]
पटना सिटी : सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों व अवैध होर्डिंग -बैनर लगाने वाले लोगों के खिलाफ मंगलवार को निगम की ओर से अभियान चलाया गया. विरोध व तनातनी के बीच में निगम की ओर से मीना बाजार से अभियान आरंभ किया गया, जो शेरशाह पथ में महाराजगंज व चैलीटांड़ होते हुए गायघाट लड्डू अखाड़ा तक गया.
अभियान में शामिल दल प्रभारी मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों से जुर्माना के तौर 3400 रुपये की वसूली की. साथ ही एक चौकी व ठेला को भी जब्त किया गया. जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर के साथ श्रमिकों के दल लेकर चले अभियान में टीम को देखते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी.
इधर, टीम की ओर से मीना बाजार से लेकर त्रिपोलिया के बीच में लगाये गये अवैध ढंग से होर्डिंग- बैनर को हटाने का काम भी किया गया, जिसमें विजय कुमार, अजीत व सोनू कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अभियान बुधवार को भी चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement