पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के विश्वविद्यालयों में चांसलर कोटे से सिंडिकेट और सीनेट सदस्यों का मनोनयन किया है. इस संबंध में मंगलवार को राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गयी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे डाॅ संतोष कुमार सुमन को मगध विवि के सीनेट का सदस्य मनोनीत किया गया है.
अधिसूचना के मुताबिक, जेपी विवि छपरा में डॉ पूनम सिन्हा को सिंडिकेट सदस्य बनाया गया है. वह विवि में ही मनोवज्ञिान की सहायक प्रोफेसर हैं. कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि, दरभंगा में गृह विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ कन्हैया चौधरी, बीएन मंडल विवि में नीरज कुमार सिंह, पटना विवि में संस्कृत के विभागाध्यक्ष मुरारी शरण मांगलिक को सिंडिकेट का सदस्य मनोनीत किया गया है.
बीआरए बिहार विवि में ममता कुमारी, अमृतराज उर्फ नीरज कुमार और डॉ मनोज कुमार सिंह, बीएन मंडल विवि में प्रो रामनरेश सिंह, जेपी विवि छपरा में डॉ कुमार मोती, अखिलेश मांझी व डॉ जयकृष्ण मेहता, केएसडी संस्कृत विवि में डॉ उमेश झा व डॉ रंजीत कुमार मिश्रा, एलएनएमयू विवि में चंदन कुमार, आदित्य नारायण चौधरी और अरविंद कुमार सिंह, मगध विवि में डॉ संतोष कुमार सुमन व डॉ उमेश कुमार, वीकेएस विवि, आरा में डॉ अमरेंद्र कुमार, शरतचंद्र संतोष और प्रो अरुण कुमार सिन्हा, पटना विवि में पप्पू वर्मा, डाॅ मिथिलेश कुमार व डाॅ एलएन राम, टीएमबी विवि, भागलपुर में प्रभाष कुमार, मुकेश कुमार व जयकृष्ण झा को सीनेट सदस्य बनाया गया है.