Advertisement
हाजत में बंदी ने खाया कीटनाशक
हड़कंप . गैरकानूनी ढंग से बेच दी थी चाचा की जमीन पुलिस ने किया था गिरफ्तार फुलवारीशरीफ : पुलिस की लापरवाही से फुलवारीशरीफ थाने के हाजत में एक बंदी ने कीटनाशक दवा खा ली. दवा खाने के बाद उसके मुंह से हरा-हरा झाग निकलने लगा. पुलिस आनन-फानन में उसे पीएचसी ले गयी, जहां से चिकित्सकों […]
हड़कंप . गैरकानूनी ढंग से बेच दी थी चाचा की जमीन
पुलिस ने किया था गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : पुलिस की लापरवाही से फुलवारीशरीफ थाने के हाजत में एक बंदी ने कीटनाशक दवा खा ली. दवा खाने के बाद उसके मुंह से हरा-हरा झाग निकलने लगा. पुलिस आनन-फानन में उसे पीएचसी ले गयी, जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. फुलवारी के बसंतपुर गांव निवासी राजीव कुमार उर्फ राजू पर आरोप है कि उसने अपने चाचा महेंद्र की जमीन को गैरकानूनी ढंग से बेच दिया था.
इस मामले में महेंद्र ने राजीव कुमार उर्फ राजू समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इसमें चार अभियुक्तों को जमानत मिल चुकी है. राजीव कुमार उर्फ राजू फरार था. पुलिस ने राजीव को बसंतपुर गांव से गिरफ्तार किया था. दरोगा डीएल पासवान ने बताया कि मुंशी का कहा गया था कि राजीव कुमार उर्फ राजू की जांच-पड़ताल कर लें. उसके पास से रुपये और खैनी मिला था.
मगर, भांग जैसी चीज को वह अंडरवियर में छुपा रखा था. मौका मिलते ही उसने कीटनाशक दवा खा ली. जिसके उसकी तबीयत खराब होने लगी, तो पुलिस ने तुरंत उसे पीएचसी भेजा. राजीव कुमार की पत्नी बेबी देवी ने कहा कि वह सनकी हैं और पांच-छह साल पहले डेढ़ सौ मन धान को जला दिया था. पीएचसी में तैनात डॉ स्मिता सिन्हा ने बताया कि चूहा मारने वाली दवा थी, मगर अब वह खतरे से बाहर है. एहतियात के तौर पर उसे पीएमसीएच भेज दिया गया है.
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के शिवनगर में रविवार की देर रात 10वीं के छात्रा ने पंखा के हुक से लटक कर खुदकुशी कर ली. लोगों में चर्चा यह है कि दो दिन पूर्व छात्रा से मिलने उसका प्रेमी आया था, जिसे छात्रा के परिजनों ने पकड़ लिया था और जम कर पिटाई कर दी थी.
इसी लज्जा के कारण छात्रा ने रविवार की देर रात दुपट्टे का फंदा बना पंखे की हुक से लट कर अपनी जान दे दी. फुलवारीशरीफ के शिवनगर के शिवचरण राय के मकान में किराये पर रहनेवाली किरण बरूआ अपने एक बेटी सोनाली बरूआ व बेटा शिबू बरूआ के साथ रहती थी. मूल रूप से जमशेदपुर के सोनाडीह थाने के ट्रीट गांव का रहनेवाली है.
पति सुशील बरूआ जमशेदपुर में ही एक निजी कंपनी में काम करते है. सोनाली बरूआ गर्दनीबाग हाइस्कूल की 10वीं की छात्रा है. लोगों में चर्चा यह भी है कि दो दिन पूर्व कथित प्रेमी रात में छात्रा से मिलने आया था. तभी परिजनों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और छात्रा को जम कर फटकार लगायी. इसी लज्जा के कारण सोनाली बरूआ ने खुदकुशी कर ली.लिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. दारोगा मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि हर बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement