14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 अगस्त के बाद से गांधी मैदान में नो एंट्री

पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को गांधी मैदान में होने वाली स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने झंडोत्तोलन स्थल की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिये. साथ ही झंडोत्तोलन स्थल के पीछे लगे हाइ मास्ट लाइट को शिफ्ट करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिया. सुरक्षा […]

पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को गांधी मैदान में होने वाली स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने झंडोत्तोलन स्थल की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिये. साथ ही झंडोत्तोलन स्थल के पीछे लगे हाइ मास्ट लाइट को शिफ्ट करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारियों को दिया.
सुरक्षा की दृष्टि से गांधी मैदान में 10 अगस्त के बाद नो एंट्री लगा दी जायेगी. किसी के प्रवेश करने पर रोक होगा. सिर्फ
मॉर्निंग वॉकर्स के लिए सुबह दो घंटे गांधी मैदान खोला जायेगा. 13 तक यह व्यवस्था रहेगी. उसके बाद 14 को पूरी तरह इसे बंद कर दिया जायेगा. 15 को समारोह के लिए गांधी मैदान को खोल दिया जायेगा.
गांधी मैदान के अंदर पोस्टर-बैनर लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज : गांधी मैदान की दीवारों, मुख्य गेटों
और शेल्टर पर बैनर-पोस्टर लगाने
वालों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के उप प्रबंधक ने दर्ज करायी है. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने निरीक्षण के दौरान विज्ञापनकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. एफआइआर कुल 37 संस्थानों के खिलाफ की दर्ज की गयी है, जिसमें कई जॉब कंसलटेंसी, शैक्षणिक संस्थान, क्लिनिक, डांस अकादमी आदि शामिल हैं. समिति की ओर से थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर एजेंसियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.
पटना : गांधी मैदान के गेट नंबर-3 के पास नवनिर्मित कराटे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने किया. उन्होंने श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति की ओर से संचालित कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब कराटे का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी. प्रशिक्षक केंद्र में 85 हजार रुपये की लागत से आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं. जिसमें किक पैड राउंड, चेस्ट गार्ड, पंचिंग बैग, किक बैड बैग, फेस मास्क आदि शामिल हैं.
आयुक्त ने कहा कि समिति की ओर से कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कुछ माह पहले की गयी थी, जो एसकेएम परिसर में चलाया जा रहा था. अब बच्चों को स्थायी जगह मिल गयी है. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले समिति के 12 बच्चों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते हैं. इसके अलावे नयी दिल्ली में आयोजित केएआइ नेशनल सब जूनियर, जूनियर कैडेट प्रतियोगिता में दो लड़कियों ने स्वर्ण व कांस्य पदक हासिल किये. साथ ही वर्ल्ड कराटे फेडरेशन और एशियन कराटे फेडरेशन में भी बिहार का प्रतिनिधित्व समिति के बच्चे करेंगे.
10 तक बन जायेगा योगा प्लेटफॉर्म : उद्घाटन के बाद आयुक्त ने अन्य निर्माणाधीन योजनाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मैदान परिसर में बन रहे दोनों ग्रीन टॉयलेट के लिये अलग-अलग बोरिंग लगानेे का निर्देश भवन प्रमंडल को दिया. साथ ही जिला उद्यान पदाधिकारी को ग्रीन टॉयलेट के आगे सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिये. आनंद किशोर ने भवन प्रमंडल को 10 अगस्त तक दोनों योगा प्लेटफॉर्मों का काम भी पूरा करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें