9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ किलो कैरी बैग जब्त

अभियान .पॉलीथिन कारोबािरयों पर नकेल 40 माइक्रोन से कम प्लास्टिक के थैलोंं की बिक्री और उपयोग पर रोक के लिए शनिवार को निगम के अंचलों में अभियान चलाया गया. पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल के कर्मियों ने शनिवार को मच्छरहट्टा मंडी में 40 माइक्रोन से कम पॉलीथिन बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान […]

अभियान .पॉलीथिन कारोबािरयों पर नकेल
40 माइक्रोन से कम प्लास्टिक के थैलोंं की बिक्री और उपयोग पर रोक के लिए शनिवार को निगम के अंचलों में अभियान चलाया गया.
पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल के कर्मियों ने शनिवार को मच्छरहट्टा मंडी में 40 माइक्रोन से कम पॉलीथिन बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. हालांकि, टीम के मंडी में अभियान की भनक पाते ही दुकानों के शटर गिरने लगे और अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. इसी बीच एक दुकानदार विनय के पास से टीम ने निर्धारित मानक से कम पॉलीथिन बरामद किया. इसके बाद दुकानदार पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही दुकान में रखे दस किलो पॉलीथिन भी जब्त किये गये.
इसी अफरा-तफरी के बीच में जब टीम बजाज प्लाजा मार्केट में पहुंची, तो यहां भी अधिकतर दुकानों के शटर गिरे थे, लेकिन दुकान के बाहर लावारिस अवस्था में दो बोराें में लगभग 90 किलो पॉलीथिन रखा था, जिसके दावेदार के नहीं आने की स्थिति में उसे जब्त कर लिया गया. खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा मंडी में चले अभियान में राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला आदि मौजूद थे.
पटना : 40 माइक्रोन से कम प्लास्टिक के थैलोंं की बिक्री और उपयोग पर रोक के लिए शनिवार को निगम के अंचलों ने अभियान चलाया. इस दौरान बांकीपुर अंचल की निगम टीम ने आर्य कुमार रोड, खेतान मार्केट और बारी पथ की दुकानों पर प्लास्टिक बैगों की जांच कर साढ़े छह हजार जुर्माने की वसूली की. नूतन राजधानी अंचल और कंकड़बाग अंचल ने न्यू मार्केट, खाजेकलां, बजाज प्लाजा और कंकड़बाग टेंपो स्टैेंड की दुकानोें की चेकिंग की. निगम की टीम ने साढ़े 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.
बच्चों को स्कूल भेज कर फंदे से झूल गयी महिला
पटना सिटी़ मालसलामी थाना क्षेत्र के दीदारगंज कटरा बाजार समिति में स्थित राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) कैंप में कार्यरत हेड कांस्टेबल अमरजीत पंजेरवा की 30 वर्षीया पत्नी संजू पंजेरवा ने क्वार्टर में फंदा से झूल जान दे दी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकीहै, लेकिन पारिवारिक विवाद में महिला ने यह कदम उठाया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को पति अमरजीत से संजू की कहासुनी हुई थी. इसके बाद अमरजीत बिहटा चला गया था. शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल भेजने के बाद महिला संजू ने घर में फंदे से झूल कर जान दे दी.
लगभग साढ़े नौ बजे पुलिस को यह सूचना मिली की हेड कांस्टेबल की पत्नी संजू ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, महिला के फंदा लगाने की जानकारी मिलने के बाद कैंप के जवान पहुंचे और फंदा में झूल रही महिला को नीचे उतार कर तत्काल उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मृतका के दो पुत्र हैं. थानाध्यक्ष के अनुसार मामले में छानबीन चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें