डीआरएम आरके झा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंडल के आठ स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके साथ ही पटना जंकशन वाइ-फाइ सुविधा और रॉल ऑन रॉल ऑफ गुड्स सर्विस शुरू की गयी है. एक अगस्त से पांच गाड़ियों का रूट बदला जा रहा है, जो पाटलिपुत्र होकर चलायी जायेंगी और पाटलिपुत्र के साथ-साथ दानापुर में भी ठहराव होगा.
बैठक में बिहार दैनिक यात्री संघ के नंद किशोर प्रसाद, डॉ बी प्रसाद और संघ के सचिव शोएब कुरैशी ने पटना-गया रेलखंड पर एक अतिरिक्त मेमू ट्रेन चलाने की मांग की. साथ ही हावड़ा-हरिद्वार एक्स का दानापुर में ठहराव करने की भी मांगा की. प्रतिनिधियों के सुझाव पर डीआरएम ने कहा कि पटना-गया रेलखंड पर और भी ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. बोर्ड से मंजूरी मिलते ही परिचालन शुरू हो जायेगा. बिहटा स्टेशन पर एक नया प्लेटफाॅर्म, एक एफओबी और स्टेशन परिसर के विकास की मंजूरी मिल गयी है.