10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में 17 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

दानापुर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी झारखंड से विदेशी शराब लाकर नगर में बेचनेवाले गिरोह का परदाफाश किया गया है़ गिरोह के कारोबारी सुधीर कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार सुधीर के नाले से एक बोरे में दो कॉर्टन विदेशी बरामद किया गया है़ इसमें 7 बोतल […]

दानापुर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी झारखंड से विदेशी शराब लाकर नगर में बेचनेवाले गिरोह का परदाफाश किया गया है़ गिरोह के कारोबारी सुधीर कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार सुधीर के नाले से एक बोरे में दो कॉर्टन विदेशी बरामद किया गया है़ इसमें 7 बोतल फुट गया है और 17 बोतल रॉयल स्टैग का जब्त किया गया है़
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली की सगुना मोड़ के अशोक तल निवासी सुधीर कुमार सिंह के घर पर गाड़ी से शराब आनेवाली हैं. सूचना के आधार पर सुधीर के घर पर छापेमारी की गयी़ छापेमारी के पूर्व ही शराब देने वाली गाड़ी आकर चली गयी थी़ कारोबारी सुधीर की छत से एक बोरे में दो कॉर्टन विदेशी शराब को बगल में नाले में फेंक दिया गया था. इससे सात बोतल टूट गयी और 17 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि रॉयल स्टैग शराब की बोतल पर कोडरमा लिखा हुआ है़
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुधीर झारखंड से विदेशी शराब को घर पर लाकर दोगुने दामों में बेचने का धंधा करता था़ उन्होंने बताया कि छापेमारी में दारोगा कामता प्रसाद व जमादार नवीन कुमार राय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे़ उन्होंने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें