10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीसा भारती सहित 43 लोगों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रियों एम वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, सपा नेता अमर सिंह, जदयू नेता शरद यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती सहित 43 निर्वाचित या पुनर्निवाचित या मनोनीत सदस्यों ने आज संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा की […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रियों एम वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, सपा नेता अमर सिंह, जदयू नेता शरद यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती सहित 43 निर्वाचित या पुनर्निवाचित या मनोनीत सदस्यों ने आज संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली.

शपथ ग्रहण करने वालों में नये पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, मशहूर वकील राम जेठमलानी :राजद: शामिल हैं. शपथ लेने वाले पूर्व मंत्रियों में कांग्रेस की अंबिका सोनी, सपा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा भी शामिल हैं. मनोनीत संभाजी साहू छत्रपति ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली. सभापति हामिद अंसारी ने शपथ लेने वाले सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये सदस्य उल्लेखनीय योगदान देंगे.

– बिहार से निर्वाचित सदस्यों में मीसा भारती, शरद यादव के अलावा भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और जदयू के रामचंद्र प्रसाद सिंह ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली.
– उत्तर प्रदेश से सपा नेता अमर सिंह के अलावा उनकी ही पार्टी के सुरेंद्र सिंह नागर, विश्वंभर प्रसाद निषाद, संजय सेठ, रेवती रमण सिंह, बेनीप्रसाद वर्मा और चौधरी सुखराम सिंह यादव, भाजपा के शिवप्रकाश शुक्ल, बसपा के अशोक सिद्धार्थ और कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने शपथ ली.
– भाजपा सदस्य शुक्ल ने संस्कृत में शपथ ली.
-उत्तराखंड से कांंग्रेस के प्रदीप टम्टा ने शपथ ली.
– छत्तीसगढ से भाजपा के रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा ने शपथ ली.
-झारखंड से मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार :दोनाें भाजपा: ने शपथ ली.
-मध्य प्रदेश से अनिल माधव दवे के अलावा कांग्रेस के विवेक के तनखा ने शपथ ली.
-महाराष्ट्र से पी चिदंबरम :कांग्रेस: और पीयूष गोयल :भाजपा: के अलावा भाजपा के ही विकास महात्मे और विनय सहस्त्रबुद्धे, राकांपा के प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना के संजय राउत, ने शपथ ली.
-उड़ीसा से प्रसन्ना आचार्य और विष्णु चरण दास और एन भास्कर राव :सभी बीजद: ने शपथ ली.
-पंजाब से बलविंदर सिंह भुंडर :शिअद: और कांग्रेस की अंबिका सोनी ने शपथ ली. दोनों ने पंजाबी में शपथ ली.
-राजस्थान से शपथ लेने में हर्षवर्घन सिंह डुंगरपुर, ओमप्रकाश माथुर, रामकुमार वर्मा और वेंकैया नायडू :सभी भाजपा: ने शपथ ली.
-तमिलनाडु से आरएस भारती और टीकेएस इलानगोवन ने शपथ ली.
-आंध्र प्रदेश से तेदेपा के टीजी वेंकटेश ने शपथ ली.
– सदस्यों द्वारा शपथ लिए जाने के दौरान मनोनीत सदस्य और मशहूर बाक्सर मैरीकोम भी सदन में मौजूद थीं.
– इस दौरान शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों के परिवारों के सदस्य, मित्र और शुभचिंतकों से विभिन्न दर्शक दीर्घाएं और विशिष्ट दीर्घाएं भरी हुई थीं.

सीके संगमा ने ली लोकसभा की सदस्यता की शपथ
नयी दिल्ली : मेघालय की तुरा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले सीके संगमा ने आज सदन की सदस्यता की शपथ ली. संसद के मानसून सत्र की पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तुरा संसदीय सीट से निर्वाचित सीके संगमा को सदन की सदस्यता की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.

सीके संगमा ने अंग्रेजी में शपथ ली. उन्होंने तुरा लोकसभा सीट पर अपने पिता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीके संगमा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. उन्होंने इस सीट पर मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की पत्नी डिक्कांची डी शिरा को 92 लाख मतों के अंतर से हरा कर जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें