पटना: गुरुवार को दिन के दो बजे मीठापुर स्थित कृषि फॉर्म हाउस के समीप 132 केवीए के तार टूट गया. इससे करबिगहिया ग्रिड पूरी तरह से ठप पड़ गया. इससे राजधानी के दर्जनों इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि, तार टूटने की सूचना मिलते ही पेसू के अधिकारी तत्काल उसके मरम्मत कार्य में जुट गये. इस संबंध में पेसू के जीएम एसएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि 132 केवीए तार बुधवार को ही टूट गया था, जिसको गुरुवार को मरम्मत किया गया. इससे विभिन्न फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी. रात 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली आपूर्ति से प्रभावित इलाकों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
शाम में हुई परेशानी
दोपहर दो बजे जब बिजली गुल हुई, तो लोगों में कोई बेचैनी नहीं थी. लेकिन, शाम पांच बजे तक जब बिजली नहीं आयी, तो स्थानीय लोग पावर सब स्टेशनों व डिवीजन में फोन करना शुरू कर दिया.
पावर स्टेशनों से एक घंटे में बिजली आने की सूचना दी जा रही थी. पावर सब स्टेशन से दी जा रही सूचना पर बिजली नहीं आयी, तो लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण शाम में पेयजल को लेकर लोगों को दिक्कतें हुईं.
कैंडल ने दिया साथ
कंकड़बाग के पोस्टल पार्क, करबिगहिया, न्यू करबिगहिया, मीठापुर का कुछ हिस्सा, चांदमारी रोड, हनुमान नगर, पीसी कॉलोनी, पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्णा नगर, राजेंद्र नगर, आर्य कुमार रोड, मछुआ टोली, लोहानीपुर आदि इलाका प्रभावित रहा. इन इलाकों में दिन में बिजली गुल थी ही, शाम में भी अंधेरा पसरा हुआ था. लोग अपने-अपने घरों में कैंडल जला कर बिजली आने की इंतजार कर रहे थे. इन इलाकों में पेयजल के लिए भारी कोहराम मचा रहा और लोग किसी तरह पानी का जुगाड़ कर सके.