Advertisement
जाकिर और ओवैसी के समर्थन में रैली, लगे पाक जिंदाबाद के नारे
पटना : जाकिर नाइक और असद्दुदीन ओवैसी के समर्थन में निकली रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है. हालांकि आयोजक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने इसे साफ तौर पर नकार दिया है. फ्रंट के महबूब आलम ने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये हैं और जाकिर नाइक के साथ […]
पटना : जाकिर नाइक और असद्दुदीन ओवैसी के समर्थन में निकली रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है. हालांकि आयोजक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने इसे साफ तौर पर नकार दिया है. फ्रंट के महबूब आलम ने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये हैं और जाकिर नाइक के साथ न्यायपालिका जिंदाबाद के नारे लगाये गये हैं.
फ्रंट की ओर से साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक रैली निकाली गयी. फ्रंट के मिथिलांचल इंचार्ज मो रेयाज आरिफ ने कहा कि इसलामिक स्कॉलर डॉ जाकिर और एमआइएम लीडर सांसद अोवैसी के खिलाफ भाजपा व मीडिया के कुछ तत्वों की ओर से आपत्तिजनक भाषण से उनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, हम उसकी निंदा करते हैं. उन्होंने दोनों को सार्वजनिक व्यक्तित्व बताते हुए उनकी गतिविधियों को साफ करार दिया. वहीं, जोनल सचिव मो तौसिफ हुसैन ने बताया कि हिंदूवादी ताकतें कोशिश कर रही है कि किसी बहाने से मुसलिम लीडरों को बदनाम करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement