10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा बैद्यनाथ की ऑनलाइन पूजा बंद

सावन से पहले ही ऑनलाइन सुविधाएं बंद,सप्ताह में दो दिन नहीं होंगे दर्शन, दो माह पूजा की भी नहीं हो पायेगी बुकिंग पटना : यदि आप इस सावन में बाबा नगरी देवघर गये बगैर बैद्यनाथ का दर्शन और जाने के पहले ही पूजा की बुकिंग करना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं हो पायेगा. सावन […]

सावन से पहले ही ऑनलाइन सुविधाएं बंद,सप्ताह में दो दिन नहीं होंगे दर्शन, दो माह पूजा की भी नहीं हो पायेगी बुकिंग
पटना : यदि आप इस सावन में बाबा नगरी देवघर गये बगैर बैद्यनाथ का दर्शन और जाने के पहले ही पूजा की बुकिंग करना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं हो पायेगा. सावन के पहले ही बाबा मंदिर की यह लोकप्रिय योजना बंद हो गयी है. बाबाधाम डॉट ओआरजी पर जाकर दर्शन और पूजा की बुकिंग होती थी, लेकिन सावन के पहले ही वेबसाइट का पूजा की बुकिंग आैर दर्शन का लिंक पूरी तरह ठप पड़ गया है. कुछ दिन पहले तक बाबाधाम के ऑनलाइन दर्शन की योजना के साथ ही बुकिंग काम कर रही थी, लेकिन वह भी बंद हो गया है. वहीं अभी बुकिंग का आर्डर देने पर जो मैसेज आ रहा है, उसमें बताया जा रहा है कि सावन के कारण यह योजना रोक दी गयी है.
सावन के कारण नहीं हो रही एडवांस बुकिंग: गौरतलब हो कि पांच दिन बाद सावन शुरू होने वाला है. इस दौरान देश भर के लाखों श्रद्धालु देवघर के बाबाधाम मंदिर में जल चढ़ाने जाते हैं.
ऐसे में बाबा धाम में जल चढ़ाने के लिए कांवरियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए देवघर मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन के साथ- साथ ऑनलाइन एडवांस बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध करायी थी. लेकिन, वेबसाइट पर लोग एडवांस बुकिंग के लिए जाते हैं, तो उनका डिटेल्स रजिस्टर नहीं हो रहा है. इससे लोगों में निराशा है.
क्या मिलती सुविधा? : सावन महीने में बाबा वैधनाथ की पूजा के लिए बिना देवघर गए दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर पूजा करने की सुविधा है. ऑनलाइन पूजा की ये सुविधा वैष्णो देवी, काशी विश्वनाथ, सिद्धि विनायक सहित देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है.
इन्हीं जगहों पर ऑनलाइन सुविधा देने वाली त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम द्वारा देवघर मंदिर में भी ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था करायी गयी थी. देवघर मंदिर प्रबंधन समिति के दंडाधिकारी बिंदेश्वरी झा ने बताया कि शीघ्र दर्शनम की योजना का लाभ अब सप्ताह में दो दिन नहीं मिल पायेगा. रविवार और सोमवार को दर्शन नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें