Advertisement
गया में विमान की आपात लैंडिंग,बचे पूर्व मंत्री शशि थरूर
बोधगया : शुक्रवार की शाम 4:40 बजे गया से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान (उड़ान संख्या 433) को आपात स्थिति में वापस गया में ही उतारना पड़ा. तब इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कुल 127 पैसेंजर सवार थे. इनके अतिरिक्त सात क्रू मेंबर भी विमान में थे. पता […]
बोधगया : शुक्रवार की शाम 4:40 बजे गया से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान (उड़ान संख्या 433) को आपात स्थिति में वापस गया में ही उतारना पड़ा. तब इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कुल 127 पैसेंजर सवार थे. इनके अतिरिक्त सात क्रू मेंबर भी विमान में थे.
पता चला है कि उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही 4:44 बजे विमान के इंजन में गड़बड़ी की सूचना एटीसी को मिली. विमान को तुरंत वापस उतरने को कहा गया और 4:50 बजे विमान वापस गया एयरपोर्ट के रनवे पर उतर गया. विमान में सवार कांग्रेस नेता श्री थरूर समेत सभी पैसेंजर व क्रू मेंबर सुरक्षित रहे. विमान दिल्ली से आकर 3:54 बजे यहां लैंड किया था और करीब 45 मिनट बाद वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. देर रात तक विमान के गियर बॉक्स में आयी खराबी को ठीक करने के लिए इंजीनियर जुटे रहे.एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों को यहां के विभिन्न होटलों में ठहराया गया है.
इनके लिए जरूरी इंतजाम किये गये हैं. पांच यात्री वाराणसी जानेवाले थे, जिन्हें शनिवार की सुबह सड़क मार्ग से भेजा जायेगा. दिल्ली जानेवाले यात्रियों को भेजने के लिए शनिवार को वैकल्पिक इंतजाम किया जायेगा. कांग्रेस नेता शशि थरूर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली लौटे. इससे पहले उन्होंने कहा कि पायलट की सूझबूझ से हादसा टला. एयर इंडिया को पुराने विमान का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement