Advertisement
अब घर बैठे भी ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर सकेंगे दिव्यांग
पटना. दिव्यांगों को आरक्षण टिकट कटाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने उनको नयी सुविधा प्रदान की है. इसके तहत रेलवे अपने स्तर पर दिव्यांगों का फोटो आइ कार्ड बनायेगा, जिसकी मदद से वे घर बैठे भी ऑनलाइन आरक्षण टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे बाेर्ड के निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) बिक्रम सिंह ने […]
पटना. दिव्यांगों को आरक्षण टिकट कटाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने उनको नयी सुविधा प्रदान की है. इसके तहत रेलवे अपने स्तर पर दिव्यांगों का फोटो आइ कार्ड बनायेगा, जिसकी मदद से वे घर बैठे भी ऑनलाइन आरक्षण टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे बाेर्ड के निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) बिक्रम सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. इसकी कॉपी सभी जोनल कार्यालयों के मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को भी भेजी गयी है.
अस्पताल के प्रमाणपत्र पर बनेगा फोटो आइडी : रेलवे द्वारा निर्गत किया जाने वाला फोटो आइडी राज्य या केंद्र सरकार के सरकारी अस्पताल, क्लीनिक व चिह्नित संस्थानों द्वारा निर्गत विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर बनाया जायेगा. इसके लिए संबंधित दिव्यांग को मंडल कार्यालय में सीनियर डीसीएम के पास आवेदन करना होगा. प्रमाण पत्रों की जांच के बाद मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक स्तर पर उनको फोटो आइडी कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
दूसरे जोन का प्रमाण पत्र भी मान्य : अगर दिव्यांग यात्री का विकलांगता प्रमाण पत्र किसी दूसरे जोन का बना है और वह वर्तमान में किसी दूसरे जोनल रेलवे क्षेत्र का निवासी है तो वैसी परिस्थिति में आवेदक को वर्तमान जोन के संबंधित मंडल रेल कार्यालय में आवेदन करना होगा. उनके आवेदन को संबंधित जोनल कार्यालय वेरिफाइ कर वर्तमान जोन को रिपोर्ट करेगा. ऐसे केस में यह प्रक्रिया अधिकतम दो महीने में निश्चित रूप से पूरी कर लेनी होगी.
पांच साल के लिए वैध होगा फोटो आइडी : रेलवे का फोटो आइडी सामान्य परिस्थिति में पांच साल के लिए अथवा छूट प्रमाण पत्र की वैधता की अंतिम तिथि तक वैध होगा. परमानेंट विकलांगता की स्थिति में 26 से 35 साल आयु वर्ग के दिव्यांगों का फोटो आइ कार्ड दस साल तक जबकि 35 साल से ऊपर के दिव्यांगों के लिए आजीवन वैध रहेगा. फोटो आइ कार्ड के नवीकरण के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी.
पटना. पाटलिपुत्र जंकशन से एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेन रोजाना खुल रही है. एक अगस्त से पांच इलेक्ट्रिक ट्रेनों को भी यहां से गुजारने की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. हालांकि, जंकशन पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. फिलहाल यह जंकशन इ-श्रेणी में आता है. दानापुर रेल मंडल ने इसे ए श्रेणी में शामिल करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गयी है. अब जंकशन पर सभी मूलभूत सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा.
इसके तहत जंकशन के सभी तीन प्लेटफॉर्मों को शेड से ढंका जायेगा. साथ ही पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी. साथ ही जंकशन पर प्रथम व द्वितीय श्रेणी के यात्रियों को लिए भी बेहतर वेटिंग रूम के साथ एसी से लैस वीआइपी लाउंज भी बनाया जायेगा.
ए श्रेणी के तहत स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा : वेटिंग रूम, क्लॉक रूम, पूछताछ काउंटर, कंप्यूटराइज एनाउंसमेंट, रिफ्रेशमेंट रूम, पार्किंग, लाइटिंग, टच स्क्रीन इंक्वायरी सिस्टम, फुट ओवरब्रिज, मॉड्यूलर कैटरिंग स्टॉल, अॉटोमेटिक वेडिंग मशीन, शौचालय, फूड प्लाजा, प्री-पेड टैक्सी सर्विस आदि. प्रमुख है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement