21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभम की प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, तीन गिरफ्तार

पटना : गर्दनीबाग के छात्र शुभम की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने पूरी तरह सुलझा लिया है. शुभम की हत्या में उसकी प्रेमिका लवली सिंह के पूर्व प्रेमी आलोक, रिश्ते में भाई पिंटू व एक अन्य ने की है. पुलिस ने इन तीनों को पकड़ लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस को यह जानकारी […]

पटना : गर्दनीबाग के छात्र शुभम की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने पूरी तरह सुलझा लिया है. शुभम की हत्या में उसकी प्रेमिका लवली सिंह के पूर्व प्रेमी आलोक, रिश्ते में भाई पिंटू व एक अन्य ने की है.
पुलिस ने इन तीनों को पकड़ लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इन तीनों ने बिक्रम बाजार से कुछ दूरी पर शुभम को टेंपो से अपनी प्रेमिका के साथ आने के क्रम में पकड़ लिया और जबरन अपने साथ सोन नदी के किनारे ले गये, जबकि शुभम के दोस्त सौरभ को धमका कर पहले ही भगा दिया था. नदी किनारे ले जाने के बाद उन लोगों ने शुभम के बैग को सोन नदी में फेंक दिया और फिर उस पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया. फिर उसे जबरन सोन नदी में बैग लाने के लिए भेजा. शुभम नदी में आगे बढ़ा और डूब गया. हालांकि उसके शव अब तक नहीं मिला है.
प्रेमिका व परिजनों की तलाश : इधर पुलिस अब उसकी प्रेमिका व उसके परिजनों को खोज रही है. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार सभी फरार हैं. उन लोगों से भी पूछताछ की जायेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव बरामद नहीं किया जा सका है. इसके कारण मौत की फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती है.
कई वर्षों से था प्रेम, खर्च कर चुका था लाखों : रानीतालाब के बभन कनपा निवासी आलोक का लवली से कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह उसके गांव का ही रहने वाला है और खुद ट्रांसपोर्टर का काम करता है. उसके परिवार के अन्य सदस्य भी अच्छी जगहों पर काम करते हैं. बड़ा भाई अरब देश में काम करता है. इसके कारण पैसे की कमी नहीं थी.
वह प्रतिमाह लवली पर 20 से 25 हजार खर्च करता था. लवली को पढ़ाने के उद्देश्य से उसने ही बिक्रम में एक कोचिंग में नामांकन भी कराया था और एंड्राॅयड मोबाइल खरीद कर दिया था, लेकिन फेसबुक पर उसकी दोस्ती शुभम से हो गयी और उससे भी वह प्रेम करने लगी. फेसबुक पर ही लवली ने शुभम को बिक्रम बुलाया था. इसकी जानकारी मिल गयी थी कि लवली का अब दूसरे लड़के से प्रेम चल रहा है. इसके बाद वह गुस्से में आ गया और फिर उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें