10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेड क्लर्क पड़ा बीमार, तो टल गयी एफआइआर

रविशंकर उपाध्याय पटना : जब हेड क्लर्क बीमार हो गया, तो टल गयी एफआइआर. यह दिलचस्प मामला जिला पर्षद का है. इस वजह से अब तक जांच की कार्रवाई नहीं शुरू हो सकी है. डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने एफआइआर करने का आदेश एक जुलाई को ही दिया था. उन्होंने हेड क्लर्क को आदेश दिया था […]

रविशंकर उपाध्याय
पटना : जब हेड क्लर्क बीमार हो गया, तो टल गयी एफआइआर. यह दिलचस्प मामला जिला पर्षद का है. इस वजह से अब तक जांच की कार्रवाई नहीं शुरू हो सकी है. डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने एफआइआर करने का आदेश एक जुलाई को ही दिया था. उन्होंने हेड क्लर्क को आदेश दिया था कि राजस्व के सबसे महत्वपूर्ण भवनों में शामिल लोकनायक भवन की बंदोबस्ती के मूल रजिस्टर को गायब करानेवालों पर तत्काल केस किया जाये. जिला पर्षद के जिस क्लर्क की कस्टडी में यह रजिस्टर था, उसको मुख्य आरोपित बनाने का आदेश दिया गया था.
इस मामले में जूनियर क्लर्क भी लपेटे में लिये जा सकते थे.11 दुकानों से जुड़ा है मामला : यह सारा मामला 11 दुकानों के फिर से आवंटन होने से जुड़ा हुआ है. कई दुकानों का किराया भी पुन: निर्धारित होना था. पर, लोकनायक भवन की बंदोबस्ती की यह संचिका पांच साल से गायब थी. जिला पर्षद की तत्कालीन अध्यक्ष नूतन पासवान को मामले की कोई जानकारी नहीं थी. प्रकरण सामने आने के बाद डीएम ने पदाधिकारियों से जवाब तलब किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें