14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाला जुलूस, रेल, सड़क यातायात को किया बाधित

पटना/पटना सिटी/पालीगंज/बिहटा/मसौढ़ी : टॉपर्स घोटाले के खिलाफ सोमवार को भाकपा माले का बिहार बंद का मिलाजुला असर रहा. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर ट्रेन व सड़क यातायात को बाधित किया गया. माले नेताओं ने गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से जुलूस निकला, जो फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचा, जहां प्रशासन ने रोका […]

पटना/पटना सिटी/पालीगंज/बिहटा/मसौढ़ी : टॉपर्स घोटाले के खिलाफ सोमवार को भाकपा माले का बिहार बंद का मिलाजुला असर रहा. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर ट्रेन व सड़क यातायात को बाधित किया गया. माले नेताओं ने गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से जुलूस निकला, जो फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचा, जहां प्रशासन ने रोका गया.
वहां प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के बीच झड़प हुई. मौके पर माले राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह व अन्य को गिरफ्तार किया गया. पटना जिला महिला-पुरुष ऑटोचालक संघ के सदस्यों ने बंद का समर्थन करते हुए सड़क पर गाड़ियां नहीं उतारीं. पटना सिटी में बंद समर्थकों का दल गुरु गोविंद सिंह पथ से निकल कर पटना साहिब स्टेशन पहुंचा, जहां ट्रेनों को रोका. बिहटा में भी ट्रेनें रोकी गयीं. पालीगंज में कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर आये. अरवल-पाली पथ को दो घंटों तक जाम रखा. दुल्हिनबाजार में भी बंद का मिला-जुला असर रहा. मसौढ़ी व धनरूआ में बंद का आंशिक असर रहा.
मुख्य मांगें : टॉपर्स घोटालेबाजों के राजनीतिक संरक्षण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो, जांच में शिक्षाविदों को शामिल किया जाये, घोटालेबाजों की संपत्ति जब्त हो
ट्रेनें भी रहीं बाधित :पटना साहिब : श्रमजीवी, दरभंगा : संपर्क क्रांति, गुरारू (गया) : सियालदह, मुजफ्फरपुर : सप्त क्रांति, समस्तीपुर : वैशाली, नवादा :जमालपुर-गया पैसेंजर, आरा में पटना-सासाराम पैसेंजर, बिहिया : 565 अप लोकल, जहानाबाद : रांची–पटना जनशताब्दी, बिहटा में पटना–आरा पैसेंजर, तारेगना : पटना–हटिया. कटिहार में तीन जगहों पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें