Advertisement
मुंगेर के पूर्व डीडीसी बनेंगे सरकारी गवाह
पटना : मुंगेर के पूर्व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिंह को एसआइटी ने क्लीनचिट दे दी है. उनसे छह घंटे तक पूछताछ की गयी, लेकिन पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर और पूर्व सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी से उनके संबंधों की पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद एसआइटी ने मुंगेर से उस एनओसी की रिपोर्ट को मंगाया, जो […]
पटना : मुंगेर के पूर्व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिंह को एसआइटी ने क्लीनचिट दे दी है. उनसे छह घंटे तक पूछताछ की गयी, लेकिन पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर और पूर्व सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी से उनके संबंधों की पुष्टि नहीं हुई है.
इसके बाद एसआइटी ने मुंगेर से उस एनओसी की रिपोर्ट को मंगाया, जो पूर्व डीडीसी ने दिया था. इसमें डीडीसी ने लिखा था कि नियमानुसार प्रतिनियुक्ति की जाये. लेकिन, बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव ने संयुक्त हस्ताक्षर से अनिल कुमार को प्रतिनियुक्त किया. इतना ही नहीं, इसकी सूचना डीडीसी को लिखित रूप में नहीं दी गयी.
पूर्व डीडीसी ने जो बयान दिया है, उससे लालकेश्वर और श्रीनिवास चंद्र तिवारी उल्टे फंस गये हैं. दोनों ने यह दावा किया था कि मुंगेर के तत्कालीन डीडीसी से मिली एनओसी रिपोर्ट के आधार पर प्रतिनियुक्ति की गयी थी. लेकिन, अब साफ हो गया है कि उसमें नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही गयी थी. इसके बावजूद गलत ढंग से प्रतिनियुक्ति की गयी.
अब पुलिस ने पूर्व डीडीसी की रिपोर्ट और उनके बयान को आधार बनाया है. इस केस में पूर्व डीडीसी को गवाह बनाया जायेगा और कोर्ट में लालकेश्वर और श्रीनिवास के खिलाफ उनका बयान कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement