17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरेक सर्जन ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बारे में जानें

पटना : प्रत्येक सर्जन को चाहिए कि वह ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी अौर इसके पूर्ण इलाज के बारे में जाने. ब्रेस्ट कैंसर का मरीज सबसे पहले जेनरल सर्जन के पास ही पहुंचता है. सभी सर्जन इस विषय के विशेषज्ञ बनें. दुनिया में जिस प्रकार ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ रही है, उसे देख कर […]

पटना : प्रत्येक सर्जन को चाहिए कि वह ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी अौर इसके पूर्ण इलाज के बारे में जाने. ब्रेस्ट कैंसर का मरीज सबसे पहले जेनरल सर्जन के पास ही पहुंचता है. सभी सर्जन इस विषय के विशेषज्ञ बनें. दुनिया में जिस प्रकार ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ रही है, उसे देख कर हमें इस विषय पर अपना ज्यादा-से-ज्यादा ध्यान लगाना चाहिए. ये बातें यूनाइटेड किंग्डम के यूनिवर्सिटी अस्पताल के ब्रेस्ट आंकोलॉजिस्ट डॉ ऋषिकेश परमेश्वर ने कही.
एक्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में ब्रेस्ट कैंसर की नयी तकनीक पर आयोजित सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने नयी तकनीक के बारे में वीडियो के जरिये जानकारी भी दी. इसके पहले दीप प्रज्ज्वलन कर सेमिनार की शुरूअात की गयी.
प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ वीपी सिंह ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी का वीडियो दिखा कर सभी मौजूद कैंसर सर्जन और मेडिकल कॉलेज छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया. एम्स के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी एचओडी डॉ प्रीतांजलि सिंह ने ब्रेस्ट कैंसर की रेडियोथेरेपी के महत्व और इसके सही समय पर इस्तेमाल करने तथा प्लानिंग के साथ ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सही प्लानिंग के साथ उपचार कराने से परिणाम बेहतर आता है.
इसमें आरके गोस्वामी व डाॅ अरविंद कुमार ने भी अपना व्यक्तव्य रखा. डॉ एस सरकार ने ब्रेस्ट कैंसर के चैलेंज पर आयोजित सेशन की अध्यक्षता की. डॉ अजीत बहादुर, डॉ एमपी नारायण, डॉ विमल मुकेश, डॉ वीपी चौधरी, डॉ पीएन पंडित, डॉ संगीता नारायण, डॉ नासीर हुसैन, डॉ प्रशांत, डॉ विनीता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें