Advertisement
विरोध के बीच तोड़ गये शेड
शनिवार को अनुमंडल प्रशासन की टीम ने गुरुद्वारे से सटी हरमंदिर गली में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. टीम को देखते ही गली के दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखायी. पटना सिटी : सर ! मोहलत दिजीए, हम खुद हटा लेंगे, नहीं आप लोगों को लगातार कहा जा रहा है, […]
शनिवार को अनुमंडल प्रशासन की टीम ने गुरुद्वारे से सटी हरमंदिर गली में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. टीम को देखते ही गली के दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखायी.
पटना सिटी : सर ! मोहलत दिजीए, हम खुद हटा लेंगे, नहीं आप लोगों को लगातार कहा जा रहा है, शुक्रवार को भी माइक से घोषणा हुई, लेकिन आप लोग नहीं माने, अब प्रशासन खुद हटायेगा अतिक्रमण.
शनिवार को अनुमंडल प्रशासन की टीम ने शताब्दी गुरुपर्व को लेकर गुरुद्वारे से सटी हरमंदिर गली में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ इसी अंदाज में अभियान चलाया. हालांकि, टीम को देखते ही गली के दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखायी. इसके बाद दुकान के बाहर लगाये गये शेड को तोड़ने का कार्य आरंभ हुआ.
तंग गली होने की स्थिति में जेसीबी मशीन गली के अंदर नहीं आ सकी. इस परिस्थिति में दल में शामिल दस श्रमिकों की टोली हथौड़ा व घन चला कर शेड को तोड़ना आरंभ कर दिया. शेड तोड़ने के दरम्यान ही घरेलू कनेक्शन के बिजली तार में आग लग गयी. हालांकि , तार में लगी आग की तेज लपटों से अफरा-तफरी मच गयी. कुछ देर कार्य को रोकना पड़ा.
दंडाधिकारी के तौर पर तैनात अभियंता मुद्रिका यादव व गजेंद्र प्रसाद जिला से आये सशस्त्र पुलिस बल व लाठी बल के साथ हरमंदिर गली में अभियान चलाने पहुंचे, तो लोगों ने पहले तो कार्य करने से रोका और मोहलत की मांग करने लगे. इसी बीच अभियान स्थल पर पहुंचे एसडीओ योगेंद्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी तरह की मोहलत नहीं मिलेगी. इसके बाद टीम ने भी सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाया. हालांकि, बिजली तार में लगे आग को देखते हुए रविवार को चलनेवाले अभियान के दौरान बिजली आपूर्ति बंद करायी जायेगी.
यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा. एसडीओ ने बताया कि अभियान हरमंदिर गली, बाड़े की गली व उसके आसपास में चलाया जायेगा. टीम ने अशोक राजपथ के हरमंदिर गली से लेकर बीच तक अभियान चलाया है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों के शेड तोड़े गये प्रशासन के अभियान को लेकर दुकानदारों में आक्रोश कायम है. दुकानदारों का कहना है कि अभियान के दौरान जिसने अतिक्रमण कर रखा है, उसका कारोबार तो बाधित होता है, जिसका नहीं है, उसके भी कारोबार पर असर पड़ रहा है. अभियान को लेकर गली में अधिकतर दुकानें बंद रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement