Advertisement
अस्पताल की जमीन पर बने शौचालय को तोड़ा , घेराबंदी का आदेश
पटना सिटी : अनुमंडल प्रशासन की टीम ने शनिवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन पर बनाये गये सार्वजनिक शौचालय को ढा दिया. अतिक्रमण हटाने के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, अंचलाधिकारी शमी अख्तर महजबी ,दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह […]
पटना सिटी : अनुमंडल प्रशासन की टीम ने शनिवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन पर बनाये गये सार्वजनिक शौचालय को ढा दिया.
अतिक्रमण हटाने के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, अंचलाधिकारी शमी अख्तर महजबी ,दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह जिला से आये पुलिस बल के साथ पहुंचे. इन लोगों ने सार्वजनिक शौचालय के संचालक को स्थल खाली करने को कहा, लेकिन उसने टालमटोल किया, तो अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी मशीन से उसे तोड़ना आरंभ कर दिया. इसके बाद संचालक ने बनाये गये घर से सामान निकाला, इसके बाद रहने के स्थल को तोड़ा गया.
स्थल निरीक्षण को पहुंचे एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि हटाये गये शौचालय की परती जमीन पर अस्पताल अधीक्षक को चहारदीवारी करने का आदेश दिया गया है. साथ ही पूरब की तरफ में स्थित जमीन की नापी भी अमीन से करायी गयी है. नापी के बाद वहां भी चहारदीवारी करने को कहा गया है, ताकि बाद में फिर अतिक्रमण की चपेट में नहीं आये,यदि ऐसा होगा, तो अस्पताल प्रशासन की जिम्मेवारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement