Advertisement
पुलिस बल के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव केंद्र के समक्ष रखेगा बिहार
पटना : बिहार पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए इससे जुडे अहम प्रस्ताव को तैयार कर लिया है. इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. संभव यह भी है कि 14 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में होने वाली विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जायेगा. इसी दौरान इस […]
पटना : बिहार पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए इससे जुडे अहम प्रस्ताव को तैयार कर लिया है. इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. संभव यह भी है कि 14 जुलाई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में होने वाली विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जायेगा.
इसी दौरान इस पर अंतिम सहमति बनेगी. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि केंद्र ने बिहार के बजट में कितने की स्वीकृति दी है. प्राप्त सूचना के अनुसार, पुलिस महकमा ने करीब 200 करोड़
का प्रस्ताव तैयार किया है, जिनकी मदद से आधुनिकीकरण की
पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने
की तैयारी है.
आधुनिकीकरण के इस प्रस्ताव में पुलिस के लिए बख्तरबंद वैन, गोला-बारूद के अलावा एके-47, इनसास रॉयफल्स, एमपी-5 गन समेत अन्य आधुनिक हथियारों की खरीद करने का प्रस्ताव है. बिहार पुलिस की पिछले दो वर्ष से हेलीकॉप्टर खरीदने की है, जो अभी तक जमीन पर नहीं उतर पाया है. इस बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है. केंद्र की तरफ से इन प्रस्तावों में कितने की मंजूरी मिलती है, यह देखना है. इसके बाद ही राज्य पुलिस के आधुनिकीकरण की सही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement